प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत' की घोषणा करने के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ैसला किया है कि अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ़ स्वदेशी सामान ही मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसकी घोषणा की।
प्रधानमंत्री द्वारा स्थानीय सामान उपयोग करने की कही गई बात पर ज़ोर देते हुए गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ़ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।'
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2020
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपील की है कि देशवासी देश में बने उत्पादों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा, '...हर भारतीय यदि भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पाँच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।'
बता दें कि एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोना संकट ने हमें लोकल सप्लाई चेन, लोकल मार्केट का महत्व समझाया है। हमें लोकल ने ही बचाया है। समय ने हमें सिखाया है कि लोकल को हमें अपने जीवन का मंत्र बनाना ही होगा। आज से हर भारतवासी को लोकल उत्पाद ख़रीदने हैं और उनका गर्व से प्रचार भी करना है।’ इस दौरान मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी खादी, हैंडलूम ख़रीदने की अपील को समर्थन दिया और इसे ब्रांड बना दिया।’
अपनी राय बतायें