loader

सभी दल साथ मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे: केजरीवाल

दिल्ली में हिंसा से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे साथ मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि हिंसा रुके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी दल चाहते हैं कि हमारे शहर में शांति बहाली हो।

बता दें कि दिल्ली में हिंसा की गंभीरता को देखते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। उन्होंने लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। इसमें दिल्ली हिंसा से निपटने के लिए मंथन किया गया। बैठक में पुलिस कमिशनर अमुल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, बीजेपी नेता मनोज तिवारी, रामबीर सिंह और अन्य भी शामिल हुए।

ताज़ा ख़बरें
बता दें कि जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार की हिंसा के बाद भी हिंसा रुकी नहीं है। मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों में पत्थरबाज़ी और आगजनी की घटनाएँ हुईं। ब्रह्मपुरी इलाक़े में दो गुटों में पत्थरबाज़ी हुई। करावल नगर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया। मौजपुर में भी पथराव की घटनाएँ हुईं। ऐसा तब है जब रात भर पुलिस ने क्षेत्र में फ़्लैग मार्च किया। अब स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। हिंसा की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार की हिंसा के बाद से सात लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 60 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

केजरीवाल बोले- बाहर से आ रहे लोग

इस बैठक से पहले दिल्ली की हिंसा पर अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित क्षेत्रों के सभी दलों के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हिंसा से किसी का भी भला नहीं होने वाला है और इससे कोई भी समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली के सीमा क्षेत्र के विधायकों का कहना है कि बाहर के राज्यों से बहुत से लोग बॉर्डर क्रॉस कर दिल्ली में आ रहे हैं और यह भी दिल्ली हिंसा की वजह है।
देश से और ख़बरें

रात में भी शाह ने ली थी बैठक

इससे पहले दिल्ली के हालातों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देर रात आपात बैठक बुलाई थी। यह बैठक 10 बजे तक चली जिसमें दिल्ली के हालातों पर तुरंत काबू के लिए विचार-विमर्श हुआ। माना जा रहा है कि गृह मंत्री को इस मामले में इसलिए दखल देना पड़ा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आए हुए हैं और आज यानी मंगलवार को वह दिल्ली में ही हैं। यहाँ उनके प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक है। ऐसे में दिल्ली की हिंसा सरकार के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें