मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से क्यूबा भागने की तैयारी की जो ख़बरें पहले आई थीं वह अब मेहुल की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जबारिका के बयान से मेल खाती हैं। बारबरा ने गुरुवार को कहा कि मेहुल ने उससे 'अगली बार क्यूबा में मिलने के लिए' कहा था। हालाँकि बारबरा ने यह ज़रूर कहा कि उसने कभी भागने या किसी योजना के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया था। बारबरा का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले ही यह ख़बर आई कि मेहुल ने एंटीगुआ में ख़ुद के अगवा किए जाने में बारबरा के हाथ होने के संकेत दिए हैं।
भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी द्वारा एंटीगुआ और बारबाडोस पुलिस को दी गई शिकायत में बारबरा जबारिका, दो भारतीय- नरेंद्र सिंह व गुरमीत सिंह और अन्य अज्ञात लोगों के नाम हैं। शिकायत में कहा गया है कि बारबरा जबारिका अगवा करने वालों से मिली हुई लगती है।
मेहुल चोकसी द्वारा अपने अगवा किए जाने की शिकायत 3 जून को पुलिस से की गई थी। उसकी रिपोर्टें मीडिया में दो दिन पहले ही सामने आई हैं। चोकसी 23 मई को लापता हो गया था। दो दिन बाद ही 25 मई को डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के लिए चोकसी को गिरफ़्तार कर लिया गया। अगले ही दिन डोमिनिका की अदालत में चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया कि चोकसी लापता नहीं हुआ था बल्कि उसे अगवा किया गया, मारपीट की गई और उसे डोमिनिका ले आया गया।
चोकसी के परिवार वाले ने हनीट्रैप कर चोकसी के अगवा किए जाने का आरोप लगाया। जिस लड़की को हनीट्रैप वाला बताया गया वह बारबरा जबारिका ही है। परिवार ने आरोप लगाया था कि बारबरा क़रीब छह महीने पहले से ही चोकसी से घुलमिल कर फँसाने में जुटी हुई थी।
अब इसी बारबरा ने मेहुल चोकसी के आरोपों को खारिज किया है और उसके क्यूबा जाने की योजना के बारे में बताया है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, 'उसने (मेहुल चोकसी) कभी भागने जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया या मेरे साथ इस तरह की योजना साझा नहीं की। हालाँकि, उसने मुझसे दो बार पूछा कि क्या मैं कभी क्यूबा गयी हूँ, उसने मुझे यह भी बताया कि अगली बार हम क्यूबा में मिल सकते हैं। उसने भागने की योजना कभी समझाई नहीं, लेकिन मुझे यक़ीन है कि डोमिनिका उसके अंतिम गंतव्य के लिए आदर्श नहीं है, लेकिन अगर आप मेरी राय पूछें तो मैं ज़्यादा निश्चित होकर कह सकती हूँ कि क्यूबा उसका अंतिम गंतव्य हो सकता था।'
बारबरा ने एएनआई से कहा, 'उसने मुझे बताया कि वह मेडिटेशन यानी ध्यान कर रहा है और पिछले महीने की तरह कोई न्यूयॉर्क से आया है और उसका अपना गुरु है। वे मेडिटेशन कराते हैं। उसने मुझे रविवार को नाश्ते की मुलाक़ात के दौरान यह भी बताया कि वह कोई डर की भावना नहीं रखने का अभ्यास कर रहा है और फिर उस दिन आपके पास यह अपहरण की स्थिति है, कहानी जुड़ती हुई लगती है।'
चोकसी के परिवार के उन आरोपों पर कि लड़की ने हनीट्रैप किया है, बारबरा उन्हें खारिज करती हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते से मैं मीडिया और सभी समाचारों में बहुत सारी बकवास और दिलचस्प कहानियाँ सुन और पढ़ रही हूँ। बारबरा ने कहा, 'वकील और पत्नी ने शुरुआत में कहा था कि वह जॉली हार्बर में गाड़ी चला रहा था, वह रात के खाने के रास्ते पर था। मुझे लगता है कि यह पहला बयान था और उन्होंने एंटीगुआ पुलिस को दोषी ठहराया। थोड़ी देर बाद उन्होंने भारतीय एजेंटों पर अपहरण का आरोप लगाया। फिर से, विचार यह रखा गया कि वह मेरे अपार्टमेंट में आया था, कि मैंने उसे फुसलाया, मैंने उसके साथ जबरदस्ती की, फिर वह एक ऐसे व्यक्ति या पुलिस द्वारा फँसाया गया जिसे वह जानता है।'
बारबरा ने चोकसी के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उसके अगवा किए जाने और पीटे जाने के दौरान उसकी सहायता नहीं की।
बारबरा ने दावा किया कि यह रेस्त्रां में फोन कर पता किया जा सकता है कि वे दोनों 23 मई की सुबह मिले, ब्रेकफास्ट भी किया और फिर जॉली हार्बर क्षेत्र में चले गए। बारबरा ने कहा कि उसने अलविदा कहा और वह चली गई, लेकिन इससे पहले चोकसी उसे बार-बार रुकने को कह रहा था। उसने दावा किया कि वह एयरपोर्ट चली गई और उसी दिन वह द्वीप से बाहर चली गई थी। उसने यह भी कहा कि बेहद सुरक्षित जॉली हार्बर क्षेत्र से किसी को दिन में अपहरण कैसे किया जा सकता है।
बारबरा ने दावा किया कि वे लोग बार-बार कहानी बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि वे लोग इस कहानी में मुझे क्यों घसीटना चाहते हैं।
बता दें कि मेहुल चोकसी जनवरी 2018 यानी तीन साल से एंटीगुआ में था और सब कुछ सामान्य चल रहा था कि 23 मई को चोकसी के लापता होने की ख़बर आई। वह 13 हज़ार करोड़ के पीएनबी ऋण घोटाले में आरोपी है।
अपनी राय बतायें