loader

जहां कपिल और अनुराग जैसे लोग हों, उस पार्टी में नहीं रहना: सुभद्रा, छोड़ी बीजेपी

दिल्ली दंगों से नाराज़ होकर बंगाली फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। मुखर्जी 2013 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। मुखर्जी ने अपना इस्तीफ़ा पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को भेज दिया है। हालांकि बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि वह अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करेंगी। 

मुखर्जी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत सारी उम्मीदों और आशाओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई थी लेकिन दिल्ली में हुई हिंसा ने, घृणा और नफरत के बढ़ते माहौल ने, मुझे परेशान कर दिया है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘आपस में भाई-भाई जैसे लोगों को धर्म के नाम पर एक-दूसरे का गला क्यों काटना चाहिये। मैं 40 से ज़्यादा लोगों की मौत की ख़बर सुनकर बेहद परेशान हूं।’ बहुत सोचने के बाद मैंने पार्टी छोड़ने का फ़ैसला किया है।’ दिल्ली में हुए दंगों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

ताज़ा ख़बरें

मुखर्जी ने कहा कि वह ऐसी किसी विशेष तरह की राजनीति से ख़ुद को नहीं जोड़ना चाहतीं जहां लोगों को उनकी इंसानियत से नहीं बल्कि धर्म से पहचाना जाये। न्यूज़ 18 के मुताबिक़, मुखर्जी ने कहा कि वह ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहतीं जिसमें अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेता हों। मुखर्जी ने सवाल उठाया है कि पार्टी ने अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा के भड़ाकाऊ बयानों को लेकर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं की। 

फ़िल्म अभिनेत्री से राजनेता बनीं मुखर्जी ने कहा, ‘दंगों के दृश्यों ने मुझे बुरी तरह हिला दिया है। मुझे लगता है कि मुझे उस पार्टी में नहीं रहना चाहिए जो अपने नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में सलेक्टिव है।’

मुखर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिक भट्टाचार्या ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि उनकी पार्टी ने किसी भी मुद्दे पर अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है। शामिक ने पीटीआई से कहा, ‘हमारी पार्टी 50 के दशक से ही शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच अंतर होने की बात कहती रही है। हम भारत के समावेशी चरित्र में भरोसा करते हैं और दिल्ली में हुई हिंसा में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है।’ 

देश से और ख़बरें

भट्टाचार्या ने कहा कि उन्हें मुखर्जी के पार्टी छोड़ने के फ़ैसले के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करेंगी। हालांकि सुभद्रा मुखर्जी ने इस बात को साफ किया है कि वह नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं हैं। सुभद्रा मुखर्जी ने कई फ़िल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ का नारा लगाया था। जबकि कपिल मिश्रा ने जाफ़राबाद में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ सड़क पर बैठी महिलाओं को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि पुलिस तीन दिन के अंदर सड़क खाली करा ले वरना वे और उनके समर्थक पुलिस की भी नहीं सुनेंगे। इसके बाद इस क़ानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाज़ी हुई और दिल्ली तीन दिन तक दंगों की आग में जलती रही। 

अनुराग ठाकुर के ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ का नारा लगाने के बाद कई जगहों पर इस तरह के नारे लग चुके हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ युवकों ने यह नारा लगाया था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था जबकि रविवार को कोलकाता में हुई बीजेपी की रैली में जाते वक़्त पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी यह नारा लगाया। दिल्ली में कपिल मिश्रा द्वारा निकाले गये शांति मार्च में भी यह नारा लगाया गया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें