loader

सामूहिक बलात्कार, अत्याचार, नाइंसाफ़ी से लड़ने वाली बिलकीस बानो

‘मैंने अपना वोट दिया और मेरा वोट देश की एकता के लिए है। मैं देश की लोकतांत्रिक और चुनाव व्यवस्था में पूरा यक़ीन रखती हूँ।’ इसे पढ़कर आपको लगेगा कि यह बात तो कोई भी देश का आम नागरिक कहता है, इसमें बड़ी बात क्या है। लेकिन जब आपको पता चलेगा कि यह बिलकीस बानो ने कहा है तो उन लोगों को बिलकीस बानो पर ज़रूर गर्व होगा जो जानते हैं कि उस महिला के साथ किस हद तक अत्याचार हुए और उसे इंसाफ़ पाने में 17 साल का लंबा समय लग गया। बिलकीस 17 साल बाद इस बार अपना वोट दे सकीं। 

बिलकीस बानो साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई थीं। बिलकीस बानो के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म गुजरात दंगों का सबसे भयावह मामला था और मानवता को कलंकित करने वाला था।

गोधरा कांड के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी और हजारों मुसलिम परिवार सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना घर छोड़कर जा रहे थे। इसमें से ही एक बिलकीस बानो का परिवार था। तभी दाहोद जिले के रणधीकपुर गाँव में उन्मादी भीड़ ने 3 मार्च 2002 को बिलकीस बानो के परिवार पर हमला कर दिया था। 

ताज़ा ख़बरें
बिलकीस की उम्र उस समय सिर्फ़ 21 साल थी और वह गर्भवती थीं। लेकिन दंगाइयों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उनके परिवार के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसमें बिलकीस बानो की 2 साल की बच्ची भी थी। इस नृशंस हत्याकांड में बिलकीस किसी तरह बच गईं और 17 साल तक क़ानूनी लड़ाई लड़ती रहीं। 
बिलकीस अपने हक़ के लिए तमाम अदालतों से लेकर मानवाधिकार आयोग तक के चक्कर लगाती रहीं। इस दौरान बिलकीस के परिवार वालों को आरोपियों और दंगाइयों की ओर से लगातार धमकियाँ मिलती रहीं।

2 साल में 20 बार बदला घर 

बिलक़ीस, क़ातिलों और दरिंदों से बचने के लिए परिवार के साथ यहाँ से वहाँ भागती रहीं। इस कारण बिलकीस के परिजनों को दो साल में 20 बार अपना घर बदलना पड़ा। धमकियों से परेशान होकर बिलकीस ने सुप्रीम कोर्ट से अपने मामले को गुजरात से बाहर किसी दूसरे राज्य में भेजने की गुहार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने केस को अगस्त 2004 में मुंबई ट्रांसफ़र कर दिया।

देश से और ख़बरें

लेकिन 17 साल तक चली इस लड़ाई में कई अच्छे लोग भी मिले जिन्होंने अहमदाबाद, बड़ौदा, मुंबई, लखनऊ, दिल्ली में बिलकीस के परिवार को रहने के लिए ठिकाना दिया। ये वे लोग थे, जिन्होंने बिलक़ीस के इंसाफ के लिए लड़ने के उसके हौसले को ज़िंदा रखा। बिलक़ीस बानो को इस लड़ाई में उसके शौहर याक़ूब ने भी उसका साथ दिया। बिलकीस बानो की चार साल की बच्ची भी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने बीती 23 अप्रैल को 2002 में गोधरा दंगों के मामले में सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार को आदेश दिया है कि वह दंगा पीड़ित बिलकीस बानो को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास मुहैया कराए। 

तमाम अत्याचारों और परेशानियों से गुजरने के बावजूद बिलक़ीस ने मानवीयता नहीं छोड़ी है। बिलकीस ने कहा है कि वह यह पूरी रक़म अपने लिए नहीं रखेंगी और मुआवज़े का एक हिस्सा यौन हिंसा की शिकार महिलाओं और उनके बच्चों के लिए दान करना चाहती हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें