loader

ग़रीबोंं को आरक्षण देने से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश

नरेंद्र मोदी सरकार ने सवर्णों समेत आर्थिक रूप से पिछड़े सभी लोगों के लिए 10 फ़ीसद आरक्षण देने से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है। सरकार ने 124 वाँ संविधान संशोधन बिल सदन में रख दिया है। मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने एक व्हिप जारी कर सभी सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा। आरक्षण की मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक आरक्षण देने की व्यवस्था इसमें होगी और ऊपरी सीमा बढ़ा कर 60 प्रतिशत कर दिया जाएगा। संविधान में आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण देने की व्यवस्था नहीं है, उसका आधार सामाजिक पिछड़ापन है। संविधान संशोधन में इसकी व्यवस्था भी होगी। 
केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री थावर चंद गहलोत ने विधेयक लोकसभा में पेश किया। विधेयक पर बहस दो बजे शुरू होगी। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इसका अनुमोदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के विकास के लिए काम किया है। इस बिल से आर्थिक रूप से पिछड़े सभी लोगो को फ़ायदा होगा। 
दलितों की पार्टी समझी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने बिल का स्वागत करते हुए कहा है कि वे तो हमेशा से ही सवर्णों के लिए आर्थिक आरक्षण की बात कहते आए हैं। पार्टी प्रमुख मायावती ने इसे चुनाव स्टंट क़रार देते हुए कहा, 'अच्छा होता यदि सरकार ने यह विधेयक ठीक चुनाव के पहले न लाकर पहले ही लाया होता।' 

बिल की मुख्य बातें

  • 1. आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 60 फ़ीसद कर दिया जाएगा। गहलोत ने विधेयक संसद में रखते हुए कहा, 50 फ़ीसद से ज़्यादा आरक्षण नहीं देने  से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला अगड़ी जातियों को सुरक्षा देने के संसद के अधिकार के आड़े नहीं आ सकता। 
  • 2. संविधान की धारा 15 और 16 में संशोधन किया जाएगा। 
  • 3. संसद से पारित होने के बाद आधे से अधिक राज्यों के विधानसभाओं से भी यह संविधान संशोधन विधेयक पास कराना होगा। 
  • 4.इस आरक्षण का फ़ायदा उन समुदायों के ग़रीब लोग ही ले  सकेंगे, जो अब तक किसी आरक्षण के तहत नहीं आते हैं। जो पहले से किसी आरक्षण का फ़ायदा उठा  रहे हैं, वे इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। 
  • 5. इसके तहत 'आर्थिक रूप से पिछड़ा' वे लोग ही माने जाएँगे, जिनके परिवार की कुल सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी। गाँवों  में रहने वालों के पास 5 एकड़, अधिसूचित म्युनिसपैलिटी में 100 गज और उसके बाहर के इलाक़ों में 200 गज से अधिक ज़मीन उनके परिवार के पास नहीं होना चाहिए। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें