भारतीय किसान यूनियन ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का एलान किया है। कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए यह बंद किया जाएगा।
यूनियन के नेता दर्शन पाल सिंह ने मुज़फ़्फ़रनगर में हुए किसान महापंचायत में भारत बंद का एलान करते हुए कहा कि कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आन्दोलन और तेज़ किया जाएगा।
किसान महापंचायत
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी का विरोध किया जाएगा।
मुज़फ़्फ़रनगर के किसान महापंचायत में यह भी फ़ैसला किया गया कि गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, कानपुर समेत यूपी के सभी मंडलों में महापंचायत आयोजित किए जाएंगे।
बहुत माला पहनी हैं, मुझे जनता ने बहुत प्यार, सम्मान दिया है।
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) September 4, 2021
अन्नदाताओं पर पुष्प बरसाकर उनका नमन और स्वागत करना चाहता था। #MuzaffarnagarPanchayat
DM, ADG, City Magistrate, Principal Sec. - CM, सबको सूचित किया लेकिन अनुमति नहीं दे रहे!
किसान के सम्मान से सरकार को क्या ख़तरा है? pic.twitter.com/Ce0TZKin9o
'देश बेचने की साजिश'
उत्तर प्रदेश स्थित मुज़फ़्फ़रनगर के जीआईसी मैदान में बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कृषि क़ानून का मुद्दा तो उठाया ही, दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि आज देश को बेचने की कोशिशें की जा रही हैं और ऐसा करने से सरकार को रोकना होगा। उन्होंने कहा, "यदि सरकार बात समझ लेती है तो अच्छा है, इस तरह के महापंचायत और आयोजित किए जाएंगे। हमें देश को बेचने से रोकना होगा।"
“
सिर्फ मिशन यूपी नहीं, देश बचाना है। हम सिर्फ किसानों के मुद्दे नहीं उठा रहे हैं, देश में जहाँ-जहाँ ग़लत हो रहा है, उन्हें हम सामने रख रहे हैं।
राकेश टिकैत, नेता, बीकेयू
अपनी राय बतायें