loader

CBI चीफ़: सीजेआई के ‘नियमों’ का हवाला देने पर अस्थाना, मोदी रेस से बाहर

सीबीआई चीफ़ की नियुक्ति के मामले में सीजेआई एनवी रमना के द्वारा नियमों का हवाला देने के बाद इस पद की दौड़ में चल रहे तीन दावेदारों में से दो बाहर हो गए हैं। 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, सीजेआई रमना ने इस अहम पद पर नियुक्ति के दौरान इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च, 2019 के प्रकाश सिंह वाले मामले में कहा था कि ऐसा कोई भी अफ़सर जिसके रिटायरमेंट में 6 महीने से कम का वक़्त बचा हो, उसे पुलिस का प्रमुख नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। 

ताज़ा ख़बरें

अधीर ने किया समर्थन

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीजेआई के इस बयान का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि इस मामले में नियमों का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही यह लगभग तय हो गया कि तीन दावेदारों में से दो दावेदार- 1984 बैच के अफ़सर वाईसी मोदी और गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना सीबीआई चीफ़ के पद पर नियुक्त नहीं हो पाएंगे। 

सीबीआई चीफ़ के पद पर चयन करने वाली कमेटी में प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। 

वाईसी मोदी वर्तमान में एनआईए के प्रमुख हैं और वह इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं जबकि अस्थाना जो बीएसएफ़ के प्रमुख हैं, वह जुलाई में रिटायर होंगे। इन दोनों ही अफ़सरों को मोदी सरकार का भरोसेमंद माना जाता है और दोनों लंबे वक़्त तक सीबीआई में काम कर चुके हैं। माना जा रहा था कि इन दोनों में से कोई एक व्यक्ति इस पद पर बैठेगा लेकिन सीजेआई के द्वारा नियमों का हवाला देने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा। 

जायसवाल रेस में आगे!

तीसरे विकल्प के रूप में सीआईएसएफ़ प्रमुख सुबोध जायसवाल, एसएसबी के डीजी केआर चंद्रा और गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वीएसके कौमुदी का नाम है। इन सभी अफ़सरों के साथ 6 माह से पहले रिटायरमेंट वाली स्थिति नहीं है। केआर चंद्रा इस साल दिसंबर में जबकि जायसवाल का रिटायरमेंट सितंबर, 2022 में और कौमुदी नवंबर, 2022 में रिटायर होंगे। इनमें से जायसवाल को इस रेस में आगे माना जा रहा है। 

देश से और ख़बरें

क्या था प्रकाश सिंह मामले में फ़ैसला?

प्रकाश सिंह मामले में फ़ैसला राज्य पुलिस के प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर था। जबकि सीबीआई में होने वाली नियुक्तियां विनीत नारायण मामले में दिए गए फ़ैसले, सीवीसी एक्ट और लोकपाल एक्ट के मुताबिक़ की जाती हैं। अगर केंद्र सरकार सीजेआई रमना की बात को मानती है तो आईबी और रॉ में होने वाली नियुक्तियों में भी उसे दिक़्क़त आएगी। 

CBI chief race CISF Chief Subodh jaiswal ahead - Satya Hindi
राकेश अस्थाना

वर्मा-अस्थाना का झगड़ा

जनवरी, 2019 में सीबीआई में उस वक़्त बड़ा उलटफेर हुआ था जब केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा को इस जांच एजेंसी के निदेशक के पद से हटाने के बाद विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सीबीआई में वर्मा और अस्थाना के बीच काफी झगड़े हुए थे और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें