loader

क्या रीना मित्रा को पहली महिला सीबीआई प्रमुख बनने से रोका गया?

यदि सीबीआई डायरेक्टर चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक नहीं टाली जाती तो देश को पहली महिला सीबीआई डायरेक्टर मिल सकती थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दरअसल, इस पद की दौड़ में वरिष्ठ महिला आईपीएस अफ़सर रीना मित्रा भी शामिल थीं। उनकी साफ़-सुथरी छवि थी। योग्यता के सभी मानदंडों पर वह खरी उतरती थीं। मीडिया रिपोर्टों में भी उनका पलड़ा सब पर भारी बताया जा रहा था। लेकिन सेलेक्शन कमेटी की बैठक एक दिन के लिए टल गई और रीना के रिटायर होने के एक दिन बाद ही फिर इसकी बैठक हो पायी। इसके साथ ही वह इस रेस से बाहर हो गईं और ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए डायरेक्टर बना दिए गये।

तो क्या बैठक को जानबूझकर टाला गया जिससे नियुक्ति की राह आसान हो सके? इस सवाल का जवाब शायद रीना मित्रा के ‘द टेलिग्राफ़’ में लिखे उनके अनुभवों से मिल जाए। रिटायर होने पर रीना ने यह लेख लिखा है। इस लेख में उन्होंने सेलेक्शन कमेटी की बैठक, अपनी योग्यता और दावेदारी का भी ज़िक्र किया है।

रीना मित्रा ने लिखा है, ‘सीबीआई में नियुक्ति के लिए सभी योग्यताओं पर मैं खरी उतरती थी। पद पर नियुक्ति के नियमों और परंपराओं के अनुसार मैं सबसे वरिष्ठ अधिकारी थी जो सभी ज़रूरी मानदंडों को पूरी करती थी। सीबीआई और एंटी-करप्शन में काम करने का अनुभव भी था।’

वरिष्ठ महिला आईपीएस रीना ने सेलेक्शन कमेटी की बैठक में देरी के बारे में भी लिखा है। वह लिखती हैं कि चयन प्रक्रिया में उस एक दिन की देरी ने उन्हें सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति वाली रेस से ही बाहर कर दिया। रीना यह भी कहती हैं कि इसे आसानी से टाला जा सकता था।

महिला नहीं, योग्यता के आधार नियुक्ति चाहती थीं

रीना मित्रा ने नियुक्ति प्रक्रिया पर काफ़ी विस्तार से लिखा है। वह लेख में लिखती हैं कि वह एक महिला नहीं, बल्कि योग्यता के आधार नियुक्ति चाहती थीं। वह साफ़-साफ़ लिखती हैं, ‘वह यह नहीं चाहती थी कि उन्हें इसलिए सीबीआई डायरेक्टर बनाया जाता क्योंकि वह एक महिला थीं। बल्कि इसलिए कि वह एक ऐसी महिला थीं जो काबिल थी।’

‘इस चुनौती को नहीं पार कर पाई’

इसके साथ ही रीना ख़ुद से सवाल करती हुई लेख में लिखती हैं कि क्या यह उनके प्रोफ़ेशनल करियर की आख़िरी चुनौती थी, जिसे वह पार नहीं कर पाईं? यह चुनौती उस संदर्भ में जिसमें उन्होंने अपनी ज़िंदगी की कई चुनौतियों का ज़िक्र किया है। जब वह छोटी थीं तो उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि उन्हें भी उनके भाइयों की तरह स्कूल भेजें। पढ़ाई के लिए संघर्ष करना पड़ा। स्कूली दिन बेहद संघर्ष भरे रहे। रीना को विटिलिगो जैसी बीमारी से जूझना पड़ा। जब वह पश्चिम बंगाल की पहली महिला आईपीएस अफ़सर बनीं तो उन्हें दबी ज़ुबान में तारीफ़ तो मिली लेकिन साथ में ऐसे टिप्पणी भी मसलन- मिल तो गया, कर क्या लेगी?  

  • इसके साथ ही वह कहती हैं कि ऐसी चुनौतियों से उन्होंने पार पा लिया था। वह युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश भी देती हैं। उन्होंने ख़ुद को इसके लिए सौभाग्यशाली बताया है कि उन्हें देशसेवा का मौक़ा मिला।

रीना मित्रा के पास 35 साल का अनुभव

रीना मित्रा मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अफ़सर रही हैं। वह 35 साल की सर्विस के बाद रिटायर हुईं। उनकी जड़ें पश्चिम बंगाल से जुड़ी हैं। 1983 बैच की आईपीएस रीना गृह मंत्रालय में बतौर स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्योरिटी) तैनात थीं। वह विवादों से दूर रही हैं। वह सीबीआई के साथ सुप्रीटेंडेंट के रूप में पाँच साल काम भी कर चुकी थीं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें