loader
प्रतीकात्मक तसवीर।

कोरोना: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ में क्यों जा रही हैं केंद्रीय टीमें?

कोरोना संक्रमण से देश में हालात कितने ख़राब हैं? यदि कोरोना संक्रमण के आँकड़ों को दरकिनार भी कर दें तो सरकार के माथे पर चिंता की जो लकीरें दिख रही हैं उससे भी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। राज्यों में विशेषज्ञों की टीमें भेजे जाने का फ़ैसला क्या स्थिति की गंभीरता नहीं दिखाता है? 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब केंद्र की टीमें महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भेजी जाएँगी। इन टीमों में स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को कोरोना की स्थिति पर बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया है।

ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण के अलावा देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

जिन तीनों राज्यों में टीमों को भेजने की बात कही गई है उन्हीं में हर रोज़ सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। महाराष्ट्र में रविवार को पहली बार 57 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य के मुंबई शहर में भी पहली बार ही 11 हज़ार से ज़्यादा और पुणे में 12 हज़ार से ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

महाराष्ट्र के बाद पंजाब और छत्तीसगढ़ में ही सबसे ज़्यादा मामले आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पिछले 14 दिनों में देश में संक्रमण के मामलों में 4.5 प्रतिशत पंजाब से आए हैं और 16.3 प्रतिशत मौतें हुई हैं। पीएमओ ने इसे 'गंभीर चिंता' का मामला बताया है। छत्तीसगढ़ ने पिछले 14 दिनों में देश में कुल मामलों में 4.3% का योगदान दिया है। 

कुल संक्रमण के मामलों में से 91.4 फ़ीसदी मामले दस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं। देश में कुल मौतों में 90.9 फ़ीसदी मौतें इन 10 राज्यों से ही हुई हैं।

बयान में कोरोना से बचाव के नियमों के पालन करने पर जोर दिया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि मास्क के इस्तेमाल, ख़ुद की साफ़-सफाई और सार्वजनिक जगहों व कार्य स्थलों पर स्वच्छता पर जोर देने के लिए 6 से 14 अप्रैल तक अभियान चलाया जाएगा। 

central team to visit maharashtra, punjab, chhattisgarh to check corona surge - Satya Hindi

अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन, जाँच की सुविधा और समय से अस्पताल में भर्ती कराने पर बल दिया गया है। 

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है और रविवार को देश में एक दिन में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज़्यादा आए हैं। जब कोरोना की पहली लहर थी तब भी सबसे ज़्यादा मामले पिछले साल 16 सितंबर को 97 हज़ार 894 ही आए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें