loader

लद्दाख में पकड़ा गया चीनी सैनिक, सैन्य दस्तावेज़ मिले

भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के कारण दोनों ओर के जवान लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के इलाक़े में मुस्तैद हैं। गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन को कई जगहों पर बैकफ़ुट पर धकेल दिया है और युद्ध का साजो-सामान भी जुटा लिया है। ऐसे हालात में ड्रैगन पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है क्योंकि एक ओर वह सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर नापाक हरक़तें भी करता रहता है। 

सीमा पर उसकी ऐसी ही हरक़त तब पकड़ में आई जब पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक जवान को सोमवार सुबह भारतीय सीमा में पकड़ लिया गया। इंडिया टुडे के मुताबिक़, यह जवान लद्दाख के डेमचोक इलाक़े में पकड़ा गया और इसका नाम वांग या लांग है। इसके पास से सिविल और मिलिट्री से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। 

ताज़ा ख़बरें

यह जवान कॉरपोरल रैंक का है और चीन के झेजियांग प्रांत का रहने वाला है। भारतीय जवानों ने जैसे ही इस चीनी सैनिक को अपनी सीमा में देखा, उसे हिरासत में ले लिया। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वह एलएसी पर भटक गया था। पीएलए की ओर से भारतीय सेना से उस जवान को छोड़े जाने का अनुरोध किया गया। 

ख़ुफ़िया एजेंसियां अलर्ट 

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां इस बात की जांच में जुट गई हैं कि क्या चीनी जवान किसी ख़ुफ़िया मिशन पर था। भारतीय सेना ने कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत उसे चीनी अफ़सरों के हवाले कर दिया जाएगा लेकिन इससे पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। सेना ने यह भी कहा है कि चीनी जवान को मेडिकल सहायता देने के साथ ही खाना और गर्म कपड़े भी दिए गए। 

देखिए, भारत-चीन सीमा तनाव पर क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष- 

बातचीत जारी, नतीजा सिफर

भारत और चीन के बीच पिछले छह माह से चल रहे तनाव के बीच दोनों ओर से बातचीत जारी है। कमांडर लेवल से लेकर राजनयिक स्तर तक की बातचीत हो चुकी है। दोनों देशों के रक्षा मंत्री भी मिल चुके हैं लेकिन ड्रैगन अपनी गुस्ताखियों से बाज़ नहीं आ रहा है। दोनों देशों के बीच 12 अक्टूबर को सातवीं बार सैन्य स्तर की वार्ता हुई थी। इस सबके बाद भी नतीजा सिफर ही रहा है। 

भारत की तैयारी लंबी

भारत भी पूरी तैयारी के साथ सीमा पर डटा हुआ है। भारतीय सेना ने अमेरिका से ठंड के मौसम में काम आने वाले कपड़े और ऊंचाई पर लड़ने वाले हथियार खरीदने का फ़ैसला किया है। 'लाइव मिंट' के अनुसार, सेना के दूसरे नंबर के अफ़सर जनरल एस. के. सैनी जल्द ही अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत कमांड का दौरा करेंगे और अमेरिकी अफसरों से बात करेंगे।

देश से और ख़बरें

ड्रैगन की धूर्तता

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, चीन का कहना है कि मई से पहले की स्थिति बहाल करने पर बातचीत शुरू करने के लिए यह ज़रूरी है कि भारत पहले पैंगोंग त्सो का दक्षिणी इलाक़ा खाली करे। भारत लगातार पुरानी स्थिति को बहाल करने की बात कहता रहा है। यानी दोनों देशों की सेनाएं अपने-अपने सैनिकों को वहां तक वापस बुला लें जहां तक अप्रैल में उनकी मौजूदगी थी।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय सेना ने 7 जगहों पर एलएसी को पार कर चीनी इलाक़े पर कब्जा कर लिया है। इससे भारतीय सेना को चीन के मुक़ाबले बढ़त मिली है और हमारी स्थिति मजबूत हो गई है। 

राजनाथ ने दिया था सख़्त संदेश 

चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंघे के साथ मॉस्को में हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने ड्रैगन को साफ-साफ शब्दों में बता दिया था कि भारत क्या चाहता है। राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष से कहा था कि चीन को एलएसी का सम्मान करना ही होगा। उन्होंने कहा था कि ड्रैगन एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने की कोई भी एकतरफ़ा कोशिश न करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि भारत अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें