कांग्रेस में नया अध्यक्ष को चुनने को लेकर ज़बरदस्त असमंजस है। शनिवार को दिन भर और देर रात तक दो चरणों में चली कार्यसमिति की बैठक के बाद भी नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी। पार्टी के अधिकतर नेता बार-बार राहुल को ही अध्यक्ष बनाने की बात करते रहे। बताया जाता है कि कई नेताओं ने तो यहाँ तक कह दिया कि उनको राहुल के अलावा दूसरे नेता के नेतृत्व स्वीकार नहीं है। हालाँकि राहुल अपने फ़ैसले पर अड़े रहे। आख़िरकार देर रात को यूपीए चेयरपर्सन और लगातार 19 साल तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गाँधी को ही फ़िलहाल कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने के फ़ैसले का एलान किया गया।
दुविधा में कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक़, नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी बहुत बड़ी दुविधा में फँस गई है। नए अध्यक्ष का चुनाव करने देश भर से आए पार्टी नेताओं ने एक सुर में राहुल गाँधी से ही अध्यक्ष पर पर बन रहने की माँग की। वहीं राहुल गाँधी किसी भी सूरत में इस पद पर लौटने को तैयार नहीं थे। इस वजह से नए अध्यक्ष पर फ़ैसला नहीं हो पाया और कार्यसमिति ने आम राय से सोनिया गाँधी को ही अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फ़ैसला किया।पाँच अलग-अलग ज़ोन की बैठकों में कांग्रेस के तमाम प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं समेत सभी नेताओं ने एक सुर में राहुल गाँधी को ही राज़ी करके अध्यक्ष पद पर वापिस लाने की बात कही थी।
'राहुल नहीं तो कोई नहीं'
सूत्रों के मुताबिक़, ज़्यादातर नेताओं ने कहा कि अगर राहुल अध्यक्ष नहीं तो फिर कोई नहीं। कुछ नेताओं ने तो राहुल के अलावा किसी और के अधीन काम करने से साफ़ इनकार कर दिया। वहीं राहुल ने शनिवार को हुई पहली बैठक में ही अध्यक्ष पद पर लौटने की कार्यसमिति की माँग ठुकरा दी थी। उनके दो टूक मना करने के बाद ही कार्यसमिति ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया। नए अध्यक्ष के चयन के लिए 5 ज़ोन बना कर अलग-अलग प्रदेशों के नेताओं से सलाह मशविरे की क़वायद दिन भर चली।पार्टी बिखरने का डर
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में अलग-अलग कमेटियों में नए अध्यक्ष के लिए विचार-विमर्श के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब के गुरदासपुर से पूर्व सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य के अन्य नेताओं के साथ ज़ोर देकर कहा कि राहुल गाँधी को इस्तीफ़ा वापस लेने के लिए मनाना चाहिए।कुछ नेताओं का कहना था कि अगर राहुल ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फ़ैसला वापस नहीं लिया तो पार्टी पूरी तरह बिखर जाएगी। कई बड़े नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। कई बड़े नेता पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं।
'दूसरे के अधीन काम नहीं करेंगे'
सूत्रों के मुताबिक़, पंजाब के नेताओं ने राहुल के हक़ में कहा कि 'यह राहुल की ग़लती नहीं है कि वह एक ऐसे परिवार में पैदा हुए हैं, जिसने इतना बलिदान दिया है।' उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को राहुल ही एकजुट रख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़, जाखड़ और बाजवा ने साफ कह दिया कि वो राहुल को छोड़कर किसी के अधीन काम नहीं करेंगे। बैठक में मौजूद दो कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि पंजाब के नेताओं ने यह चेतावनी पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी की मौजूदगी में दी। उन्होंने प्रियंका से राहुल को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मनाने की अपील भी की।“
आप लोग यह मत सोचिए कि मैं अध्यक्ष नहीं रहूँगा तो पार्टी में सक्रिय नहीं रहूँगा। आप लोग ग़लत समझ रहे हैं। मैं पहले से कई गुना ज्यादा सक्रिय रहूँगा। जनता के बीच पहले से ज्यादा रहूँगा, क्योंकि मेरे पास वक़्त भी पहले से ज़्यादा रहेगा। इसलिए आप लोग नया अध्यक्ष चुन लीजिए।
राहुल गाँधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
अपनी राय बतायें