डीके शिवकुमार
कांग्रेस - कनकपुरा
अभी रुझान नहीं
पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में चीन के सैनिकों की ओर से एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा है कि आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन क्यों हैं?
पहले भी भारत को धोखा दे चुका चीन मई के महीने से लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की हरकतें करता रहा है। 29-30 अगस्त को भी उसने पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में ऐसी ही कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
सुरजेवाला ने कहा, ‘चीन का कब्ज़ा अब लद्दाख तक सीमित नहीं रहा और उत्तराखंड के लिपुलेख में चीनी जमावड़ा हो रहा है और डोकलाम में डोका लॉ व नाकू लॉ पास के अंदर भी जिस तरह से चीनी मिसाइलें लगा दी गई हैं, इससे भारत को सीधे-सीधे ख़तरा है।’
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘देश की सेनाएं तो सीमाओं की रक्षा कर रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी कहां हैं, वो चीन को लाल आंख दिखाकर कब बात करेंगे और देश की सरज़मीं से चीनी कब्ज़ा कब छुड़वाएंगे।’
ग़ौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी ने एक रैली में चीन को लाल आंख दिखाने की बात कही थी। मोदी ने कहा था, ‘चीन के साथ उसकी हरक़तों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए थी, लाल आंखें करके चीन को समझाना चाहिए था, उसके बजाय हिंदुस्तान के विदेश मंत्री ने चीन में जाकर बयान दिया कि बीजिंग इतना बढ़िया शहर है कि मुझे यहां रहने का मन कर जाता है, डूब मरो-डूब मरो, मेरे देश की सरकार चलाने वालों डूब मरो, आपको शर्म आनी चाहिए।’ मोदी जी ने जब यह भाषण दिया था तो देश के लोगों को लगा था कि वह सत्ता में आने के बाद चीन को टाइट कर देंगे।सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आएं और पूरी यथास्थिति से देश को अवगत कराएं और बताएं कि वे भारत की सरज़मीं से चीनी कब्ज़ा कब तक छुड़वाएंगे।
घुसपैठ की कोशिश के बाद भारत ने आनन-फानन में फ़ैसला लेते हुए श्रीनगर-लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया। सिर्फ सुरक्षा बलों को ही इस हाईवे से जाने की इजाजत होगी। यह भी कहा गया है कि इसके आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें