loader

बीजेपी: अर्णब गोस्वामी पर हमला करवाने के लिए सोनिया माफ़ी माँगें

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा है कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हमला करवाने के लिए कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को माफ़ी माँगनी चाहिए। 
बता दें कि एक टीवी बहस में पत्रकार अर्णब  गोस्वामी द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी पर गई की टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गई हैं और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं और माफ़ी माँगने को कह रही हैं। महाराष्ट्र के पालघर में एक गेरुधारी आदमी को पीट-पीट कर मार डालने के मुद्दे पर हो रही बहस के दौरान अर्णब गोस्वामी ने यह टिप्पणी की थी।
संबित पात्र ने ट्वीट कर कहा, 'अर्नब गोस्वामी और उनकी धर्मपत्नी पर हमला करवाने का षड्यंत्र रचने के लिए सोनिया गांधी को माफ़ी माँगनी चाहिये।' उन्होंने पूछा कि इस मुद्दे पर सोनिया गाँधी अब तक चुप क्यों हैं? बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस बखेड़ा खड़ा करती आई है और अब एक पत्रकार पर हुए हमले को लेकर चुप है। 
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक गोस्वामी की तीखी आलोचना की है।
देश से और खबरें

कांग्रेस का पलटवार

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘यह बहुत ही बुरी स्थिति है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी इस तरह के टीवी एंकरों की तारीफ़ करते रहते हैं।’

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अर्नब गोस्वामी पर हमले के लिए कांग्रेस की आलोचना की है।

सोनिया गाँधी पर हुए हमले की तीखी आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अर्नब गोस्वामी द्वारा बहुत ही अपमानजनक भाषा में सोनिया गाँधी पर किया गया हमला अस्वीकार्य और शर्मनाक है। वह 22 साल की उम्र में भारत आ गईं, बीते 52 साल से इस देश में हैं और उनके जीवन का बड़ा हिस्सा देश की सेवा में बीता है।’

बीजेपी ने किया बचाव

लेकिन बीजेपी के अमित मालवीय ने गोस्वामी का ज़ोरदार बचाव किया और कहा कि गोस्वामी ने जो कुछ कहा, वह सच है। उन्होंने कहा, ‘सच बोलने के लिए अर्नब पर हमले के लिए कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। विकी केबल की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में सोनिया गाँधी ओड़िशा और कर्नाटक में बजरंग दल को प्रतिबंधित करवाना चाहती थीं, लेकिन एम. के. नारायणन ने उन्हें समझाया कि पेन्टेकोस्टल ईसाइयों द्वारा ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने के कारण ओड़िशा में इस तरह के हमले हो रहे हैं।’  

मालवीय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी इसलिए आलोचना की  कि इस कांग्रेस नेता ने गोस्वामी को पद से हटाने की माँग की।

मालवीय ने कहा, ‘मोदी को गालियाँ दो, पद्म श्री हासिल कर लो और राज्यसभा पहुँच जाओ। और यदि किसी ने सोनिया को सच दिखा दिया तो उसे नौकरी से निकाल दो। यह कैसे चलेगा? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एकतरफा नहीं हो सकती।’

'सोनिया ने त्याग किया है'

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि सोनिया गाँधी ने इस देश में 50 साल गुजारे हैं और अपनी सास और पति को देश के लिए शहीद होते देखा है। पर आपका पसंदीदा एंकर पलक झपकाए बग़ैर उन्हें गालियाँ दे रहा है। इस पर आपकी चुप्पी आपका समर्थन जाहिर करती है।’  

जिस बहस पर इतना बवाल मचा हुआ है, उसमें अर्नब गोस्वामी कहते हैं, '...आपकी पार्टी और आपकी पार्टी के रोम से आए हुए इटली वाली सोनिया गाँधी चुप नहीं रहती। आज वो चुप हैं, मन ही मन में मुझे लगता है वो ख़ुश है... वो ख़ुश है कि संतों को सड़कों पर मारा गया, जहाँ पर उनकी सरकार है। रिपोर्ट भेजेगी वो, वो इटली में रिपोर्ट भेजेगी, मैं बोल रहा हूँ। देखिए जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली, वहाँ पर हिंदू संतों को मैं मरवा रही हूँ। और वहाँ से वाहवाही मिलेगी, वाह बेटा वाह! बहुत अच्छा किया सोनिया गाँधी एंटोनियो मायनो।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें