loader

मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा, चीनी कंपनियों ने दिए पीएम केअर्स फंड में पैसे

क्या चीन की सरकारी कंपनी ह्वाबे ने भारत के पीएम केअर्स फंड में पैसे दिए हैं?

कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि कई चीनी कंपनियों ने पीएम केअर्स फंड को दान दिया है। इस फंड की ऑडिट भी नहीं होती है, लिहाज़ा यह पता नहीं चल पा रहा है कि चीन से मिले पैसों का इस्तेमाल कहाँ हुआ और किसने किया। 

उसने सीधे सवाल उठाया है कि जिस समय चीन से लड़ाई की नौबत है और भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं, उस समय उसी चीन से आर्थिक मदद क्यों ली जाए। सवाल यह भी है कि सरकार यह भी बताने को तैयार नहीं है कि उस पैसे का क्या किया गया। 
देश से और खबरें

क्या है मामला?

याद दिला दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से पैसे मिले हैं। पार्टी ने यह भी कहा था कि पैसे मिलने के कारण मनमोहन सिंह सरकार ने ऐसी नीतियाँ बनाई थीं, जिनसे चीन को आर्थिक फ़ायदा हुआ था। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी ने चीन से 'घूस लेकर उसके पक्ष में नीतियां बनाई थीं।' 
अब कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर ज़बरदस्त पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बयान में सरकार से सवाल पूछा है,

'क्या पीएम ने विवादित कंपनी ह्वाबे से 7 करोड़ रुपए लिए हैं? क्या ह्वाबे का चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से सीधा संबंध है?'


अभिषेक मनु सिंघवी, नेता, कांग्रेस

टिकटॉक, पेटीएम ने दिए पैसे?

उन्होंने इसके आगे सवाल उठाया, 'क्या टिकटॉक ऐप का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी ने पीएम केअर्स फंड में 30 करोड़ रुपए दिए हैं? क्या पीटीएम ने इस फंड में 100 करोड़ रुपए का चंदा दिया है? इस कंपनी में चीनियों की 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्या शियोमी ने 15 करोड़ रुपए देने का वचन दिया है? क्या ओप्पो ने इस फंड में 1 करोड़ रुपए दिए हैं?' एनडीटीवी ने एक ख़बर में कहा है कि,
चीनी मोबाइल फ़ोन कंपनी शियोमी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपए और राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे देने की बात कही है। वनप्लस ने 1 करोड़ रुपए देने की बात सार्वजनिक रूप से कही है।

कटघरे में मोदी

कांग्रेस पार्टी ने इसके साथ ही कहा है कि पीएम केअर्स फंड का इस्तेमाल निजी पैसे की तरह किया जाता है। न तो इसका ऑडिट होता है न ही सरकार यह बताती है कि इसे किससे पैसे मिले और उसने इन पैसों का क्या किया। 

बीजेपी ने एनडीटीवी से कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केअर्स फंड को पैसे देना राजीव गांधी फंड को पैसे देने जैसा नहीं है।

ग़लत क्या है?

पर्यवेक्षकों का कहना है कि बीजेपी के इस बयान से यह साफ़ है कि वह पीएम केअर्स फंड को चीनी कंपनियों से पैसे मिलने से इनकार नहीं कर रही है। वह बस इतना कह रही है कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है, ग़लत तो तब है जब राजीव गांधी फ़ाउंडेशन चीनी दूतावास से पैसे लेता है।

कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे मिलने से इनकार नहीं किया था, यह ज़रूर कहा था कि यह पूरा मामला पारदर्शी है और पैसे की बात फाउंडेशन की वेबसाइट पर है। 

कांग्रेस-बीजेपी 

दरअसल चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने जिस तरह सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए और सीधे प्रधानमंत्री को ही कटघरे में खड़ा कर दिया, उससे व्याकुल होकर ही बीजेपी ने कांग्रेस और इसके सबसे बड़े नेता को निशाने पर लिया। 
इसके ज़रिए वह कांग्रेस को तो लज्जित होने की स्थिति में डालना ही चाहती है, साथ ही लोगों का ध्यान बँटाने की कोशिश भी कर रही है। 
बीजेपी की कोशिश है कि बहस चीनी घुसपैठ पर न होकर इस पर हो कि सोनिया और राहुल गांधी से जुड़े फाउंडेशन के तार चीन से जुड़े हुए हैं।
इस ख़तरे से निपटने के लिए और इसकी काट निकालने के लिए कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला किया है। वह पीएम केअर्स फंड पर पहले भी हमले करते आई है।

पेटीएम

इस पूरे मामले में यह याद आना स्वाभाविक है कि नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देते हुए पेटीएम कंपनी का नाम लिया था। इतना ही नहीं, पेटीएम ने एक पूरे पेज का विज्ञापन दिया था, जिसमें उसने प्रधानमंत्री की बड़ी तसवीर लगाई थी, यह विज्ञापन एक साथ कई अखबारों में छपा था।
यह अहम है कि इस पेटीएम में चीनी कंपनी अलीबाबा की हिस्सेदारी है। अलीबाबा के मालिक जैक मा चीनी हैं और चीन में ही रहते है। समझा जाता है कि वह चीनी सत्ता प्रतिष्ठान के नज़दीक हैं। 

ह्वाबे

ह्वाबे का मामला भी बेहद दिलचस्प है। जब ह्वाबे ने भारत में 5-जी का काम पाने की कोशिशें शुरू कीं तो उसकी विरोधी कंपनियों ने यह तर्क दिया था कि यह कंपनी चीनी सरकार की है। युद्ध की स्थिति में यह पूरी जानकारी चीनी सरकार  को दे सकती है और वहाँ से वह चीनी सेना को मिल सकती है। इसके बाद ह्वाबे ने ज़ोर देकर कहा था कि उसने आज तक कभी कोई व्यापारिक जानकारी चीनी सरकार को नहीं दी है। उसने भारत को सुरक्षा गारंटी देने की पेशकश भी की थी।

टिकटॉक

इसी तरह टिकटॉक का मामला भी दिलचस्प है। चीन से तनाव बढ़ने के बाद बीजेपी के लोगों ने आम जनता से अपील की थी कि तमाम चीन ऐप अनइंस्टाल  कर देना चाहिए। कुछ लोगों ने उस समय टिकटॉक का नाम भी लिया था।

अब वही कंपनी भारत को पैसे दे रही है। 

समझा जाता है कि यह कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई है, जिसका खामियाजा इन कंपनियों को भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ ही अब सरकार पर दबाव बनेगा कि वह पीएम केअर्स फंड में इनसे पैसे न ले। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें