loader
convicts in the Nirbhaya gang rape and murder case mercy Petition

निर्भया के दोषियों की टल सकती है फांसी; हाई कोर्ट ने खारिज की मुकेश की याचिका 

निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी या नहीं, इस पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को इसलिए फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि इनमें से एक दोषी मुकेश सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की है। दिल्ली सरकार के वकीलों ने अदालत से कहा कि राष्ट्रपति के द्वारा दोषियों की दया यचिका पर फ़ैसला होने के बाद भी उन्हें 14 दिन का वक्त मिलेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश सिंह और विनय शर्मा की ओर से दायर क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया था। 7 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के ख़िलाफ़ डेथ वारंट जारी किया था। 

ताज़ा ख़बरें
मुकेश सिंह ने डेथ वारंट को रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर बुधवार को सुनवाई हुई। मुकेश सिंह की वकील वृंदा ग्रोवर ने याचिका में मांग की थी कि वह ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने का आदेश दें। याचिका में यह भी कहा गया था कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर और राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लंबित होने के कारण दोषियों को अभी फांसी नहीं दी जा सकती। मुकेश सिंह के वकील ने अदालत से कहा कि वह डेथ वारंट के ख़िलाफ़ सेशन कोर्ट जाएंगे। लेकिन कोर्ट ने मुकेश सिंह की याचिका को खारिज कर दिया। 

दिल्ली सरकार और जेल के अधिकारियों ने जस्टिस मनमोहन और संगीता ढींगरा सहगल को बताया कि नियमों के मुताबिक़ अदालत को दया याचिका पर फ़ैसला होने तक इंतजार करना होगा। हाई कोर्ट ने ऐसी स्थिति में दोषियों के सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने और दया याचिका दायर करने पर नाराज़गी जताई जबकि उनके ख़िलाफ़ डेथ वारंट जारी किया जा चुका है। दोषियों को सितंबर, 2013 में मौत की सजा सुनाई गई थी। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले को बरक़रार रखा था। 

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विनय शर्मा और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन को ख़ारिज किये जाने के बाद दोनों के पास दया याचिका का ही विकल्प बचा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट एक अन्य दोषी अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका को पहले ही ख़ारिज कर चुका है।

देश से और ख़बरें
16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में चलती बस में निर्भया से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। इस जघन्य कांड के मुख्य अभियुक्त राम सिंह ने 11 मार्च, 2013 को तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। बस में अक्षय कुमार सिंह हेल्पर के रूप में काम करता था। अक्षय बलात्कार, हत्या और सबूत मिटाने का दोषी है। इसके अलावा जिम ट्रेनर विनय शर्मा, बस ड्राइवर मुकेश सिंह भी इस जघन्य कांड में शामिल थे। एक और दोषी पवन गुप्ता फल की दुकान लगाता था। एक दोषी जो नाबालिग था उसे तीन साल की जेल के बाद छोड़ दिया गया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें