loader

कोरोना: 24 घंटों में 47 हज़ार से ज़्यादा मामले, महाराष्ट्र-पंजाब में बढ़े केस

कोरोना महामारी एक बार फिर लोगों को डरा रही है। बीते साल कई महीनों तक लगा लॉकडाउन और उसके बाद के वो बेहद ख़राब दिन वापस आने के संकेत मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और बीते 24 घंटों में 47,009 नए मामले सामने आए हैं। 

इन मामलों में बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र का है, जहां से 30,535 मामले सामने आए हैं। देश भर में बीते 24 घंटों में 213 लोगों की मौत हुई है, जो 8 जनवरी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

ताज़ा ख़बरें

इन मौतों में अकेले महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत हुई है, जबकि पंजाब में 44, केरल में 13, छत्तीसगढ़ में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से लगातार 25 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के कुल एक्टिव मामलों के 83 फ़ीसदी मामले हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 11,645,719 नए मामले सामने आए हैं और 160,003 लोगों की मौत हो चुकी है। 

हालात चिंताजनक इसलिए हैं क्योंकि बीते हफ़्ते में भारत में कोरोना संक्रमण के 2.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। 

मुंबई में बीते 24 घंटों में 3,775 नए मामले सामने आए और यह दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है। 

दिल्ली में दूसरी लहर?

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका जताई गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 823 नए मामले सामने आए। इसके अलावा तमिलनाडु में 1289 मामले दर्ज किए गए हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण के नए मामले लोगों को डरा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 2,669 मामले आए और यह 19 सितंबर, 2020 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है और पंजाब के अब तक के सबसे बड़े आंकड़े 2,896 के क़रीब है। इसके अलावा गुजरात में 1,580, मध्य प्रदेश में 1,322, केरल में 1,875, कर्नाटक में 1,715, छत्तीसगढ़ में 1,000, उत्तर प्रदेश में 496, राजस्थान में 476 मामले दर्ज किए गए हैं। 

देश से और ख़बरें

जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, वहां की राज्य सरकारों ने लोगों को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने का आदेश दिया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, हाथों को बार-बार धोना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। इसके अलावा एहतियाती क़दम उठाते हुए भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। महाराष्ट्र में 31 मार्च तक सभी दफ़्तरों में 50 फ़ीसदी लोगों को ही आने को कहा गया है। 

इसके अलावा राजस्थान की सरकार ने 8 राज्यों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है और जिन लोगों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, 25 मार्च से उन्हें राज्य में नहीं आने दिया जाएगा। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शामिल हैं। 

कोरोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन

कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों को देखते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं और शादियों और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में जा रहे हैं। पॉल ने एचटी से कहा कि अभी भी एक बहुत आबादी को इस वायरस के कारण ख़तरा है और विशेषकर गांवों में यह ज़्यादा है। उन्होंने चेताया कि भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें