दुनिया भर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। अब तक दुनिया भर में 858,669 लोग इससे संक्रमित हो चुके है और 42,151 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 1600 से ज़्यादा हो गया है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते तीन दिनों में 626 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 120 पहुंच चुकी है। जबकि महाराष्ट्र में 302, केरल में 241, उत्तर प्रदेश में 103 और कर्नाटक में 101 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
कई राज्यों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की बड़े स्तर पर खोजबीन शुरू की गई है। जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के अपने-अपने राज्यों में जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़े हैं।
तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए तमिलनाडु के 45 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।
विशाखापटनम में कोरोना के 4 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। ये सभी लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। प्रशासन का कहना है कि इस कार्यक्रम में शामिल हुए बाक़ी लोगों की पहचान की जा रही है।
तेलंगाना में 15 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं और ये सभी लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने यह जानकारी दी है।
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मध्य प्रदेश के 82 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।
अमेरिका में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 188,530 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3,889 तक पहुंच चुका है।
वायरस से सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 1,05,792 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। यहां अब तक 95,923 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,464 लोगों की जान जा चुकी है।
अपनी राय बतायें