loader

कोरोना वायरस के फैलने के मामले में क्या भारत ख़तरनाक तीसरे चरण में पहुँचा?

भले ही भारत में अभी कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी इसके तीसरे चरण में पहुँचने की सरकारी घोषणा नहीं की गई हो, लेकिन आँकड़े और विशेषज्ञ अब इस ओर इशारा करने लगे हैं। यह तीसरा चरण काफ़ी ख़तरनाक होता है और इसमें मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़ने लगते हैं। मोटे तौर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन या सामुदायिक संक्रमण का मतलब है कि कोरोना की पुष्टि ऐसे लोगों में होने लगे जो न तो विदेश से लौटा हो और न ही किसी जानकार पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया हो। तीसरे चरण में कई देशों में एक समय ऐसी स्थिति आ जाती है जब कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को ढूँढना संभव नहीं हो पाता है और दूसरे लोगों में यह वायरस तेज़ी से फैलने लगता है।

ताज़ा ख़बरें

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए तय नोडल एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के ताज़ा आँकड़े सामुदायिक संक्रमण की ओर इशारा करते हैं। इसके द्वारा इकट्ठे किए गए आँकड़ों में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए 38 फ़ीसदी लोग विदेश से नहीं लौटे थे।

क़रीब दो हफ़्ते पहले आईसीएमआर ने सामुदायिक संक्रमण की स्थिति जानने के लिए रैंडम तरीक़े से यानी जहाँ-तहाँ से एक मार्च से लेकर 15 मार्च तक 1020 सैंपल लिए थे। ये वे लोग थे जिनमें गंभीर साँस की बीमारियों, न्यूमोनिया और इन्फ्लूएंज़ा जैसे लक्षण थे। तब इसने कहा था कि सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है। लेकिन जब 14 मार्च के बाद इस नीति में बदलाव लाया गया कि रैंडम तरीक़े से ही नहीं, बल्कि गंभीर साँस की बीमारियों वाले सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट होगा तो रिपोर्ट अलग आने लगी। 

देश से और ख़बरें

15 मार्च से 21 मार्च के बीच गंभीर साँस की बीमारियों, न्यूमोनिया और इन्फ्लूएंज़ा के 106 मरीजों में से दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। 22 से 28 मार्च के बीच 2877 मरीजों की जाँच में 48 लोगों में, 29 मार्च से दो अप्रैल के बीच 2069 मरीजों में से 54 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 54 लोगों में इसकी पुष्टि का मतलब है कि जाँच किए गए ऐसे हर 40 मरीजों में से एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। 

अब तक गंभीर साँस की बीमारियों, न्यूमोनिया और इन्फ्लूएंज़ा के कुल 5911 मरीजों में से 104 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें से 40 मरीज न तो विदेश गए थे और न ही किसी जानकार कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए। ये मामले 15 राज्यों के 36 ज़िलों में आए। इसमें से सबसे ज़्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन ज़िलों को प्राथमिकता से टार्गेट करना चाहिए।

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के स्तर को मापने के लिए चार चरण चिन्हित किए गए हैं। ये चार चरण हैं-

  • पहला चरण, दूसरे देश से संक्रमित केस आया हो। 
  • दूसरा चरण, स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैला हो।
  • तीसरा चरण, कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी बिना किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वायरस फैला हो। 
  • और चौथा चरण, संक्रमण महामारी का रूप ले ले।
आधिकारिक तौर पर भारत अभी दूसरे चरण में है। लेकिन आईसीएमआर के ताज़ा आँकड़े इससे आगे की ओर इशारा करते हैं। बता दें कि चौथे चरण में स्थिति भयावह हो जाती है और इसे महामारी घोषित कर दिया जाता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें