loader

लक्ष्मी विलास होटल विनिवेश मामला: अरूण शौरी के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी के ख़िलाफ़ सीबीआई की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह मामला राजस्थान के उदयपुर में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस होटल के विनिवेश का है। अदालत ने शौरी के अलावा पूर्व नौकरशाह प्रदीप बैजल और होटल व्यवसायी ज्योत्सना सूरी के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज करने के लिए कहा है। 

सीबीआई ने इस मामले में 13 अगस्त, 2014 को मुक़दमा दर्ज किया था और इसमें आरोप लगाया था कि प्रदीप बैजल ने इस होटल के विनिवेश के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया था।

ताज़ा ख़बरें

अदालत ने मामले में इस बात पर ध्यान दिया कि इस होटल को भारी घाटे में सरकार को बेच दिया गया। यह वाक़या 2002 में उस वक्त हुआ था, जब अरूण शौरी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विनिवेश मंत्री थे। 

अदालत ने कहा कि लक्ष्मी विलास होटल की क़ीमत 252 करोड़ रुपये से ज़्यादा थी लेकिन इसे सिर्फ़ 7.5 करोड़ में ही बेच दिया गया। अदालत चाहती है कि इस होटल को फिर से ख़रीद के लिए खोला जाना चाहिए। 

सीबीआई की विशेष अदालत के जज पूरन कुमार शर्मा ने अपने फ़ैसले में यह भी कहा कि लक्ष्मी विलास होटल को राज्य सरकार को सौंप दिया जाए। इस होटल को पहले भारतीय टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन चलाता था लेकिन बाद में इसे भारत होटल्स लिमिटेड को बेच दिया गया था, जो अब ललित ग्रुप ऑफ़ होटल्स को चलाता है। 

सीबीआई ने इस मामले में 2019 के अंत में क्लोजर रिपोर्ट दाख़िल की थी और कहा था कि इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन जोधपुर की विशेष अदालत ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और मामले की जांच को आगे बढ़ाने के आदेश दिए थे। अदालत ने क्लोजर रिपोर्ट दायर करने को लेकर पूर्व में सीबीआई की आलोचना भी की थी। 

एनडीटीवी के पास मौजूद सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस लग्जरी होटल के विनिवेश से सरकार को 143.48 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ और इस मामले के अभियुक्तों को फ़ायदा हुआ।

लेकिन सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक प्राइवेट फ़र्म कांति करमसे और एक कंंपनी को इसका दोष दिया था। इस केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना था कि इनके द्वारा होटल की आंकी गई क़ीमत 7.85 करोड़ थी, जो कि बेहद कम थी और इसके आधार पर होटल का रिजर्व प्राइस 6.12 करोड़ रुपये रखा गया था। 

देश से और ख़बरें
सीबीआई के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि जांच के दौरान सीबीआई ने इनकम टैक्स विभाग के जरिये होटल की क़ीमत का फिर से आकलन किया था और यह 193.28 करोड़ थी। एनडीटीवी के मुताबिक़, अरूण शौरी ने कहा कि उन्होंने अभी अदालत के आदेश को नहीं देखा है और इसे अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही वह तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें