loader

वकीलों ने प्रवासी मज़दूरों पर सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी, संवैधानिक उत्तरदायित्व की दिलाई याद

देश के 20 बड़े और मशहूर वकीलों ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों की स्थिति और सरकार के रवैए पर एक बेहद कड़ी चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट को लिखी। इसमें सुप्रीम कोर्ट को उसके दायित्व की याद दिलाई गई है और आग्रह किया गया है कि वह इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान ले और सरकार को आदेश दे। 

मजबूर प्रवासी मज़दूर!

इस चिट्ठी में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से असंगठित क्षेत्र के मज़ूदरों की रोज़ी-रोटी छिन गई, उनकी आय का कोई स्रोत नहीं रहा, उनके पास खाने-पीने का कुछ नहीं रहा, ऐसे में ये अपने कार्य स्थल को छोड़ सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गृह राज्य के लिए पैदल रवाना को मज़बूर हो गए। 
देश से और खबरें

ऐसी स्थिति में अलख आोलक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इन मज़दूरों की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान खींचने की कोशिश की तो सरकार ने अदालत में 31 मार्च को कहा, 'अपने घर जाने की कोशिश में कोई प्रवासी मज़दूर सड़क पर पैदल नहीं जा रहा है।'

इस पत्र में यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च को दिए एक फ़ैसले में सरकार की ओर से उठाए गए क़दमों पर संतोष जताया था। 

ख़त में कहा गया है कि सरकार ने इन प्रवासी मज़दूरों को यात्रा करने से जगह जगह रोकी और बल का प्रयोग किया। 

जीने का अधिकार बेमानी

चिट्ठी में कहा गया है कि बाद में इन मज़दूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए ट्रेन या बसें चलाई गईं तो उन्हें अपने राज्य की सीमा पर छोड़ दिया गया। वहां कई बार उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया मानो यह उनका देश नहीं है।

इन वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा कि इन प्रवासी मज़दूरों के जीने का अधिकार और कहीं भी जाने का अधिकार इन स्थितियों में अर्थहीन हो गया है। 

केंद्र की ज़िम्मेदारी

केंद्र सरकार ने एक आदेश से जारी किया और परिवहन बंद कर दिए, पूरे देश में सबकुछ बंद कर दिया। ऐसी स्थिति में मज़दूर फँस गए और उनकी स्थिति दयनीय हो गई। 
सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि यह केंद्र और राज्य सरकारों का दायित्व है कि वे इन प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुँचना सुनिश्चित करें। लेकिन इन ग़रीब मजदूरों की इस भयानक और दयनीय स्थिति में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई।

याचिका खारिज

इस चिट्ठी में यह भी कहा गया कि 15 मई, 2020 को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर दरख़्वास्त की गयी कि ज़िला मजिस्ट्रेटों को सड़क पर पैदल चल रहे इस तरह के मज़दूरों की पहचान करने, उन्हें खाने पीने के सामान देने और ठहरने का इंतजाम करने का आदेश जारी किया जाए। पर सर्वोच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया। 
ख़त में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति इसका प्रतीक है कि किस तरह समानता के अधिकार, जीवन और आज़ादी का अधिकार और सम्मानजनक ढंग से जीने के अधिकार की सरकार ने पूरी तरह से उपेक्षा की है।
इस ख़त में यह भी कहा गया है कि प्रवासी मज़दूरों का मुद्दा 'नीतिगत फैसला' नहीं है, यह संवैधानिक मुद्दा है। इन करोड़ों मज़दूरों के मौलिक अधिकारों का मुद्दा है। संविधान के अनुच्छेद 14, 19(1) और 21 का यह उल्लंघन है।
इन वकीलों ने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को अपने संवैधानिक दायित्व का पालन करना चाहिए और कार्यपालिका को उत्तरदायित्व का अहसास कराना चाहिए।  इस चिट्ठी पर इंदिरा जयसिंह, आनंद ग्रोवर, संतोष पाल, कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम, प्रशांत भूषण, जनक द्वारका दास, संजय सिंघवी के दस्तख़त भी है। 
इस चिट्ठी के बाद ही सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र-शासित क्षेत्रों को नोटिस जारी कर पूछा कि वे बताएं कि उन्होंने प्रवासी मज़दूरों की इस स्थिति को सुधारने के लिए क्या किया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें