loader

22 जुलाई से संसद के नज़दीक धरना शुरू करेंगे: राकेश टिकैत

केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसान अब अपने आंदोलन को रफ़्तार देने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 22 जुलाई से किसान संसद के नज़दीक धरना देना शुरू करेंगे। सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है क्योंकि 19 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है।  

किसान यह पुरजोर एलान कर चुके हैं कि वे अब कृषि क़ानूनों के रद्द होने और एमएसपी को लेकर गारंटी एक्ट बनने से पहले दिल्ली के इन बॉर्डर्स को नहीं छोड़ेंगे, चाहे उन्हें यह आंदोलन 2024 तक चलाना पड़े। ऐसे में निश्चित रूप से केंद्र सरकार के सामने किसान आंदोलन बहुत बड़ी चुनौती है।

ताज़ा ख़बरें

टिकैत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जानी चाहिए। बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा हुई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसा के मामले में कई अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। 

बिना शर्त हो बातचीत 

टिकैत ने कहा है कि किसान कृषि क़ानूनों के मुद्दे पर सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन इसमें कोई शर्त नहीं रखी जानी चाहिए। टिकैत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें तोमर ने कहा है कि सरकार आंदोलनकारी किसानों से कृषि क़ानूनों को रद्द करने के अलावा बाक़ी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है। 

‘मिशन यूपी-उत्तराखंड’!

किसानों की नज़र अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनावों पर है। किसान ‘मिशन यूपी-उत्तराखंड’ में जुटने जा रहे हैं। किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल ने कहा है कि जिस तरह किसानों ने पंजाब और हरियाणा में बीजेपी के नेताओं का विरोध किया है ठीक उसी तरह हम उत्तर प्रदेश में भी करेंगे। 

Farmers protesters from July 22 near Parliament - Satya Hindi

इस मिशन के तहत किसान इन दोनों राज्यों में बीजेपी को हराने की अपील करेंगे। दोनों ही राज्यों में सात महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है। बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी किसानों ने इन चुनावी राज्यों का दौरा किया था और बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी। 

देश से और ख़बरें

किसान आंदोलन के कारण बीजेपी के नेताओं का अपने ही गांवों में निकलना मुश्किल हो गया है और किसान इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं। 

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे ही हालात हरियाणा और पंजाब में भी हैं। यहां भी बीजेपी और हरियाणा में उसकी सहयोगी जेजेपी के नेताओं को किसानों के लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में भी सात महीने के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और किसान और उनके समर्थक वहां भी बीजेपी को हराने के लिए तैयार बैठे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें