loader

कृषि क़ानून: एक और सहयोगी छोड़ सकता है एनडीए, बेनीवाल की धमकी

कृषि क़ानूनों को लेकर देश की राजधानी के बॉर्डर पर बैठे किसानों की हुंकार के कारण मुश्किल में फंसी मोदी सरकार को एक और झटका लग सकता है। एनडीए में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कृषि क़ानूनों को लेकर नाराज़गी जताई है। 

बेनीवाल ने सोमवार को किए ट्वीट में कहा है कि किसानों की भावना को देखते हुए तीनों कृषि क़ानूनों को तत्काल वापस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए। उन्होंने यह मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है। 

ताज़ा ख़बरें

राजधानी के सिंघू व टिकरी बॉर्डर पर डेरा डालकर बैठे किसानों से दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड जाने की अपील बार-बार सरकार की ओर से की जा रही है लेकिन किसानों ने कहा है कि बुराड़ी का मैदान ओपन जेल है और वे वहां नहीं जाएंगे। बेनीवाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के हिसाब से जगह दी जाए। 

शाह को लिखा पत्र 

राजस्थान के नागौर से लोकसभा के सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि तीनों क़ानूनों को वापस लेने व स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफ़ारिशों को लागू करने का काम तुरंत नहीं किया गया तो आरएलपी के एनडीए में बने रहने पर पुनर्विचार किया जाएगा। बेनीवाल ने कहा है कि जवान और किसान ही उनकी पार्टी की ताक़त हैं। बेनीवाल की पार्टी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। 

राजस्थान में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े जाट समुदाय से आने वाले बेनीवाल शायद इस बात को जानते हैं कि किसानों के इस आंदोलन के दौरान अगर वे सरकार के साथ दिखे तो उन्हें सियासी नुक़सान हो सकता है।

अकाली दल ने दिया था झटका

कृषि क़ानूनों को लेकर बीजेपी कुछ महीने पहले ही करारा झटका खा चुकी है। तब उसकी पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने उसका साथ छोड़ दिया था। अकाली दल के कोटे से कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद पंजाब और हरियाणा में इन क़ानूनों के विरोध में आंदोलनों ने तेज़ी पकड़ी और किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच का एलान कर दिया। 

Hanuman Beniwal may quit NDA on farm laws 2020 - Satya Hindi

अब जब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आ गए हैं तो एक और सहयोगी की ओर से चेतावनी मिलना बीजेपी के लिए मुश्किलों को बढ़ाने जैसा है। क्योंकि एनडीए से दल लगातार छिटकते जा रहे हैं। 

जब किसानों के वोट खोने के डर से अकाली दल जैसी पुरानी पार्टी एनडीए से बाहर निकल सकती है तो फिर बेनीवाल की पार्टी को तो ऐसा करने के लिए गंभीरता से सोचना ही होगा। बेनीवाल का राजस्थान के जाट बहुत इलाकों में अच्छा जनाधार माना जाता है, विशेषकर युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ है। 

Hanuman Beniwal may quit NDA on farm laws 2020 - Satya Hindi

बॉर्डर पर अड़े किसान

दूसरी ओर, दिल्ली के टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने सोमवार शाम को फिर से कहा है कि केंद्र सरकार उनसे बिना किसी शर्त के बातचीत करे। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार सोचती है कि हम थक जाएंगे और हार मान लेंगे लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि ये अच्छा होगा कि किसानों के दिल्ली को सील करने से पहले ही सरकार उनसे बातचीत करे। 
देश से और ख़बरें

भ्रम फैला रहे हैं लोग: मोदी

किसान आंदोलन के शोर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। नए क़ानूनों के तहत मंडियों को ख़त्म करने को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर मोदी ने कहा कि अगर मंडियों और एमएसपी को ख़त्म करना होता तो हम इन पर इतना निवेश क्यों करते। उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च कर रही है।

मोदी ने कहा, ‘सरकारों की नीतियों को लेकर सवाल उठना लोकतंत्र का हिस्सा है। लेकिन अब विरोध का आधार सरकार के फ़ैसलों को नहीं बल्कि आशंकाओं को बनाया जा रहा है। ऐतिहासिक कृषि सुधारों के मामले में भी यही खेल खेला जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें