कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को एक दिन में 2.59 लाख आए और 1761 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले ही रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 73 हज़ार 810 पॉजिटिव केस आए थे और इस दौरान 1619 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई थी। नये संक्रमण के मामले भले ही कम दिख रहे हों, लेकिन ज़रूरी नहीं है कि मामले कम होने शुरू हो गए हों। ऐसा इसलिए कि सामान्य तौर पर हर सोमवार को संक्रमण के मामले हफ़्ते के अन्य दिनों के मुक़ाबले कम रिकॉर्ड होते रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मामले अब 1 करोड़ 53 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। देश में इस समय 20 लाख 31 हज़ार 977 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1 लाख 31 हज़ार से ज़्यादा इस बीमारी से उबर चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1,80,530 पहुँच गई है। अब तक 12,71,29,113 लोगों को टीका लगाया गया है।
भारत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कई देशों ने भारत से जुड़ने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र यानी सीडीसी ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अपनी सलाह में सीडीसी ने कहा है कि भारत में काफ़ी ज़्यादा कोरोना संक्रमण है। ब्रिटेन ने अपनी कोरोना यात्रा 'रेड लिस्ट' में भारत को भी जोड़ा है। रेड लिस्ट में डालने का मतलब है कि सभी यात्रा पर प्रतिबंध।
इस बीच, सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक व्यक्ति 1 मई से कोरोना के ख़िलाफ़ टीकाकरण लगाया जा सकेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहाँ एक दिन में रिपोर्ट किए गए नए कोरोना मामलों में से 78.58 प्रतिशत केस हैं। उन दस राज्यों की सूची में अन्य राज्य- तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं।
दिल्ली में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। राजस्थान में भी तीन मई से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। यूपी के कई ज़िलों में लॉकडाउन लगाया गया है।
अपनी राय बतायें