loader

धार्मिक आज़ादी पर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, बताया पक्षपातपूर्ण

भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आज़ादी पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ़) की उस वार्षिक रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। इस आयोग ने भारत को 2004 के बाद पहली बार उन 14 देशों की सूची में रखा है, जहां आयोग के मुताबिक़, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं। इस सूची में पाकिस्तान, चीन और नॉर्थ कोरिया भी शामिल हैं। 

आयोग की रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिकता संशोधन क़ानून की विशेष रूप से आलोचना की गई है। भारत ने आयोग को झिड़कते हुए कहा है कि इसके पैनल द्वारा ग़लत व्याख्या करने की आदत नए स्तर पर पहुंच गई है। 

ताज़ा ख़बरें

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न और हिंसा का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आयोग ने अमित शाह के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को दीमक कहा था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के ख़िलाफ़ बदला लेने के बयान का भी जिक्र किया गया है। आयोग ने दिल्ली दंगों के दौरान मुसलमानों पर हमले होने की बात कही है। 

‘रिपोर्ट पूरी तरह पक्षपातपूर्ण’ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अमेरिकी आयोग को कड़ा जवाब देते हुए कहा, ‘अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है और भारत के ख़िलाफ़ इसके द्वारा इस तरह की टिप्पणियां कोई नई बात नहीं हैं। आयोग अपनी इन कोशिशों में अपने कमिश्नरों को ही साथ नहीं रख पाया है।’ 

देश से और ख़बरें

आयोग के 9 में से 2 सदस्यों ने आयोग की उस सिफ़ारिश पर अंसतुष्टि जाहिर की है, जिसमें धार्मिक आज़ादी को लेकर भारत को विशेष चिंता वाले देशों की श्रेणी में रखने की बात कही गई है। 

भारत इस आयोग की टिप्पणियों और विचारों को महत्व नहीं देता और एक दशक से भी लंबे समय से उसने इस आयोग के सदस्यों को वीजा तक नहीं दिया है।

आयोग ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि ऐसी आशंका है कि एनआरसी और नागरिकता क़ानून के कारण लाखों मुसलिम अपनी नागरिकता गँवा देंगे। आयोग ने तब अमित शाह और दूसरे प्रमुख भारतीय नेताओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की भी बात कही थी।  

ट्रंप ने उठाया था मुद्दा

हाल ही में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में धार्मिक आज़ादी के मुद्दे को उठाया था। ट्रंप ने कहा था कि मोदी धार्मिक आज़ादी के पक्ष में हैं। ट्रंप ने उस दौरान दिल्ली में हो रहे दंगों और नागरिकता क़ानून को लेकर कहा था कि उन्होंने इस बारे में सुना है। ट्रंप ने कहा था कि मोदी के साथ बातचीत में इन मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें