दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 10,98,456 तक पहुंच चुका है और 59,162 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 2,28,923 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में शुक्रवार को इस वायरस का कहर चरम पर रहा। एक ही दिन में 502 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये। यह अब तक का सबसे ज़्यादा आंकड़ा है। इनमें से 280 मामले तब्लीग़ी जमात से जुड़े लोगों के हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, शुक्रवार को भारत में एक दिन में 16 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई। इनमें से महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली-तेलंगाना में 2-2 और आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत भी शामिल है। जबकि संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3082 हो गयी है।
दिल्ली में शुक्रवार को 93 पॉजिटिव केस सामने आये और कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़कर 386 तक पहुंच गयी। 93 मामलों में से 77 मामले तब्लीग़ी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 67 मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 490 तक पहुंच गयी है। तेलंगाना में 75 नये मामले सामने आये हैं और ये सभी तब्लीग़ी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले दो दिनों में तब्लीग़ी जमात से जुड़े लोगों के 14 राज्यों से 647 नये मामले सामने आये हैं।
देश भर में तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले सामने आये। इनकी संख्या 102 थी और इनमें से 100 लोग मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 277,161 हो गयी है और 7,392 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में 119,827 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 14,681 हो चुकी है। स्पेन में संक्रमित लोगों की संख्या 119,199 हो चुकी है जबकि 11,198 लोगों की मौत हो चुकी है।
अपनी राय बतायें