loader

अमेरिका के मंदिर में दलितों से ज़बरन काम कराने, श्रम क़ानूनों के उल्लंघन के आरोप

अमेरिका के न्यू जर्सी  में एक हिन्दू मंदिर में मरम्मत व रखरखाव का काम इस आरोप पर रोक दिया गया कि वहां श्रम क़ानूनों का उल्लंघन हुआ, ज़बरन काम कराया गया, कम पैसे दिए गए, भारत से लोगों को मानव तस्करी के जरिए ले जाया गया। एक मजदूर के मारे जाने की खबर भी है। पीड़ित लोग दलित हैं। 

स्थानीय ऑनलाइन अख़बार एनजे.कॉम का कहना है कि न्यू जर्सी के इस बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के मंदिर में राजस्थान से ले जाए गए मजदूरों को रोज़ाना 13 घंटे काम कराया गया, उन्हें सिर्फ 1.20 डॉलर यानी लगभग 85 रुपए प्रतिदिन की दिहाड़ी दी गई। रॉबिन्सविल के स्थानीय प्रशासन ने काम रुकवा दिया है और मुकदमा दायर कर दिया है।

ख़ास ख़बरें

क्या हैं आरोप?

दायर मुक़दमे में कहा गया है कि राजस्थान से 200 लोगों को धार्मिक अप्रवास के तहत अमेरिका ले जाया गया, उन्हें भारत में जितने पैसे देने की बात कही गई, उतना नहीं दिया गया, उनसे ज़बरन काम कराया गया। 

'द टाइम' पत्रिका का दावा है कि इन कामगारों को वीज़ा इंटरव्यू देने से पहले यह सिखाया गया कि वे यह कहें कि अमेरिका में पत्थरों पर नक्काशी करने जा रहे हैं। लेकिन उनसे सड़क बनवाई गई, पत्थर तुड़वाया गया, पत्थर को रसायन में डुबोने को कहा गया और दूसरे तरह के कठिन काम कराए गए। 

मुक़दमे में कहा गया है कि इन लोगों के अमेरिका पहुँचते ही उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया, उन्हें बंद कमरों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया, जिससे बाहर वे नहीं निकल सकते थे।

श्रम क़ानूनों का उल्लंघन

मजदूरों को सुबह 6.30 से शाम 7.30 बजे तक काम कराया जाता था,बीच में सिर्फ छोड़ी देर का समय मिलता था खाना खाने के लिए। इसके अलावा उन्हें 40 दिनों तक लगातार काम करने के बाद एक दिन की छुट्टी दी गई। 

इस पूरे काम के लिए उन्हें सिर्फ 425 डॉलर दिए गए, उसमें भी 50 डॉलर नकद और शेष पैसे बैंक में डाल दिए गए। इन मजदूरों को ये पैसे भी पूरे नहीं मिलेंगे, क्योंकि उसका एक बड़ा हिस्सा किस न किसी ज़ुर्माने में ले लिया जाएगा। 

labour laws violated in new jersey hindu temple - Satya Hindi

मुकेश कुमार पर 125 डॉलरका जुर्माना लगा दिया सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने के कारण, कई लोगों पर मंदिर  परिसर में सिगरेट पीने की वजह से जुर्माना लगा दिया गया। 

मुकदमे में कहा गया है कि इन मजदूरों को अमेरिकी श्रम क़ानूनों के तहत न्यूनतम मजदूरी नहीं दी गई, उन्हें रसायन में पत्थर डालने और भारी पत्थर तोड़ने जैसे ख़तरनाक काम दिए गए। इन मजदूरों को समझा दिया गया था कि यदि उन्होंने मंदिर परिसर छोड़ा या बाहर निकले तो उनके साथ बुरा अंजाम हो सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें