loader

मनमोहन सिंह ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना से लड़ने के लिए दिए सुझाव

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कोरोना संकट से उबरने के लिए नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी में उन्होंने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने केंद्र के पास 10 प्रतिशत रख कर बाकी की खुराकें राज्यों को देने, टीकाकरण का काम राज्यों पर पूरी तरह छोड़ देने की सलाह दी है।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने टीका उत्पादकों को राहत देने और विदेशी टीका उत्पादकों को भारत में अलग से टेस्टिंग कराए बग़ैर ही टीका बेचने की अनुमति देने के सुझाव भी दिए हैं। 

ख़ास ख़बरें

पारदर्शी टीकाकरण

मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार को यह सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए कि उसने अगले छह महीने के लिए टीकों की कितनी खुराकों का ऑर्डर किसे दे रखा है।

यदि काफी बड़ी तादाद में लोगों को टीका देने की योजना बनाई गई है तो टीका बनाने वालों को पूरी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे उस हिसाब से उत्पादन का कार्यक्रम बना सकें समय पर टीका की खुराकें दे सकें। 

'राज्यों पर छोड़ें टीकाकरण'

मनमोहन सिंह ने यह भी कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह टीका खुराकों की आपूर्ति में पारदर्शिता बरते, वह बताए कि कैसे इन टीकों की आपूर्ति की जाएगी।
मनमोहन सिंह ने सलाह दी कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह 10 प्रतिशत खुराकें आपातकालीन आपूर्ति के लिए अपने पास रखे और बाकी राज्यों के दे दे।

टीकाकरण की प्राथमिकता राज्यों पर हो

इसके साथ ही इन खुराकों की आपूर्ति की पूरी जानकारी राज्यों के दे ताकि वे उस हिसाब से टीकाकरण की योजना बना सकें। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को यह भी सुझाव दिया है कि वह 45 साल से कम की उम्र के किन लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता देनी है, यह राज्यों पर छोड़ दे।

यह मुमकिन है कि राज्य सरकारें स्कूल शिक्षकों, बस-ट्रक-तिपहिया ड्राइवरों, म्युनिसपैलिटी व पंयायत कर्मचारियों को अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप में चिह्नित करें। यह उन्हें तय करने दें।

टीका उत्पादकों की सहायता

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में यह भी कहा है कि भारत टीका के बड़े उत्पादकों में से एक है। ऐसे में सरकार टीका उत्पादकों को वित्तीय सहायता दे, उन्हें रियायतें दे और दूसरे तरीकों से मदद करे ताकि जल्दी से ज़्यादा टीकों का उत्पादन किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि अनिवार्य टीका लाइसेंस के प्रावधानों को लागू किया जाए जिसके तहत एक ही लाइसेंस के तहत कंपनियों को टीके बनाने की अनुमति मिल जाए। एड्स टीकों के उत्पादन के लिए पहले ऐसा किया जा चुका है। इज़रायल ने कोरोना टीकों के लिए भी यह प्रावधान लागू कर दिया है। भारत भी ऐसा ही कर सकता है। 

manmohan singh writes to narendra modi on corona vaccination - Satya Hindi
इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ने विदेशी टीका उत्पादकों के लिए राह आसान बनाने का सुझाव भी दिया है।
manmohan singh writes to narendra modi on corona vaccination - Satya Hindi
उन्होंने कहा है कि अमेरिकी नियामक संस्था यूएस एफ़डीए या यूरोपियन मेडिकल एजेन्स से जिन टीका उत्पादकों को टीका बेचने की अनुमति दी जा चुकी है, उन्हें भारत में टीका आपूर्ति की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए भारत में टेस्टिंग अनिवार्य नहीं किया जाए।

यह छूट थोड़े समय के लिए हो, जिस दौरान जाँच भी की जाए। 

कांग्रेस ने ये सुझाव ऐसे समय दिए हैं जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है, बहुत ही तेजी से संक्रमण फैल रहा है, रोज़ाना दो लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें