loader

मोदी : भारत की सरज़मीन की ओर आँख उठाने वालों को मिला क़रारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बग़ैर कहा कि उसे क़रारा जवाब दिया गया है। उन्होंने इसके साथ ही चीनी उत्पादों के संभावित बॉयकॉट की ओर भी इशारा किया और ‘लोकल पर वोकल’ होने की बात एक बार फिर दुहराई।
मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि जिस किसी ने भारत की सरज़मीन की ओर आँख उठा कर देखने की ज़ुर्रत की, उसे मुँहतोड़ जवाब दिया गया है।
देश से और खबरें

'मुँहतोड़ जवाब'

वे पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प की ओर इशारा कर रहे थे। चीनियों के साथ 15 जून को हुई इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, कुछ चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की ख़बर है। उन्होंने कहा, ‘यदि भारत दोस्ती निभाना जानता है तो किसी का सामना करना और उसे माकूल जवाब देना भी जानता है।’ इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा, 

‘हमारे बहादुर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वे किसी को भारत माता के दामन पर दाग लगाने नहीं देंगे।’


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी ने सैनिकों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा, 'लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है।'
प्रधानमंत्री ने चीन को होने वाले संभावित आर्थिक नुक़सान की ओर भी इशारा किया और कहा कि लोग अब विदेशी सामानों का बॉयकॉट करने लगे हैं।  

मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत ज़रूरी है। आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे। यह भी एक तरह से देश की सेवा ही है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें