loader

मोदी ने अगस्ता सौदे को बनाया मुद्दा, राहुल, पटेल पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में राहुल गाँधी और अहमद पटेल के नाम लिए जाने को चुनावी मुद्दा बना दिया। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में इन कांग्रेस नेताओं के नाम हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह उनकी सरकार संयुक्त अरब अमीरात से क्रिश्चियन मिशेल को भारत ले आई, उससे पूछताछ की गई और कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए। 
मोदी ने कहा, 'मैंने ख़बर देखी है कि हेलीकॉप्टर सौदे में जिन लोगों ने घूस माँगी थी, उनमें एक 'एपी' और दूसरे 'एफ़एएम' हैं। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि 'एपी' का मतलब अहमद पटेल है और 'एफएम' का मतलब है फ़ैमिली। अब आप ही बताइए कि अहमद पटेल किस परिवार के नज़दीक हैं।' 
प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट ने दिल्ली की एक अदालत में हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े मामले में एक चार्जशीट दाखिल की है। उस चार्जशीट में ये बातें भी कही गई हैं। दूसरी ओर, पटेल ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राजनीतिक भावना से प्रेरित मामला है। उन्होंने कहा, 'यह बेहद हास्यास्पद और बेबुनियाद आरोप है। यह महज जुमला है।' 
दूसरी ओर, ईडी ने अदालत को दिए पूरक चार्जशीट में कहा है कि बजट शीट में मिशेल ने एपी की पहचान अहमद पटेल के रूप में की है। बजट शीट में पूरे खर्च का ब्योरा होता है। 
प्रधानमंत्री पहले भी कई बार क्रिश्चियन मिशेल को 'मिशेल मामा' कह कर राहुल गाँधी और कांग्रेस पह हमले कर चुके हैं। अब जबकि चार्जशीट में पटेल का नाम डाला गया है और मामला अदालत में है, यह मामला गंभीर है। यह मामला अधिक गंभीर इसलिए भी है कि चुनाव के ठीक पहले यह सब हो रहा है। मोदी और बीजेपी ने गाँधी परिवार को निशाने पर इसलिए भी लिया है कि इसके ज़रिए वह उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा सकेंगे। ऐसा होने पर रफ़ाल से लोगों का ध्यान हटेगा। इसके बीजेपी रफ़ाल का जवाब अगस्तावेस्टलैंड से दे सकेगी। ज़ाहिर है, इसके राजनीतिक मायने हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें