loader

शब्बीर पर ढाए ज़ुल्म, पीठ पर दागा ‘ऊँ’, कहा - हिंदू बन चुके हो

दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक मुसलिम क़ैदी को पहले तो जमकर पीटा गया और फिर उसकी पीठ पर हिंदुओं का धार्मिक चिन्ह ‘ऊँ’ बना दिया गया। क़ैदी के परिजनों ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में शिकायत दी है कि उनके बेटे की जान ख़तरे में है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, इस बात का पता तब चला जब क़ैदी को जज रिचा परिहार के सामने लाया गया। इस मुसलिम क़ैदी का नाम शब्बीर उर्फ़ नब्बीर (34) है और वह नवंबर 2017 से तिहाड़ ज़ेल में बंद है।
ताज़ा ख़बरें

12 अप्रैल को शब्बीर ने तिहाड़ की जेल नंबर 4 के अधीक्षक राजेश चौहान को बताया कि उसकी बैरक का इंडक्शन चूल्हा ठीक से काम नहीं कर रहा है। इतना कहते ही राजेश चौहान ने शब्बीर को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद राजेश ने शब्बीर को अपने ऑफ़िस में बुलाया। 

राजेश ने शब्बीर से कहा कि वह नेता बनने की कोशिश कर रहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, इसके बाद दरवाज़े बंद करके राजेश और जेल के अन्य अधिकारियों ने शब्बीर को बुरी तरह पीटा। 

जब राजेश चौहान का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसने लोहे के बने ‘ऊँ’ शब्द को गर्म किया और इससे शब्बीर की पीठ को दाग दिया।
इसके बाद शब्बीर को दो दिन तक खाना नहीं दिया गया। 14 अप्रैल को राजेश चौहान ने शब्बीर से कहा कि उसने नवरात्रि के दौरान व्रत रख लिया है और अब वह हिंदू बन चुका है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, जेल के अधिकारियों ने शब्बीर को उसके धर्म को लेकर गालियाँ दीं और कहा कि तुम मुसलमानों ने हमारा देश बर्बाद कर दिया है। शब्बीर ने ख़ुद पर हुए ज़ुल्म की दास्तां परिवार वालों को बताई। परिजनों ने 16 अप्रैल को अपने वकील जगमोहन से बात की और वकील ने शब्बीर से जेल में मुलाक़ात की। 
देश से और ख़बरें

17 अप्रैल को जब शब्बीर को कोर्ट में लाया गया तो जज ने ‘ऊँ’ के निशान को देखने के बाद उससे ख़ुद पर हुए ज़ुल्म के बारे में बताने को कहा। जज ने शब्बीर की बातें सुनने के बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण करने का आदेश दिया। जज ने यह भी आदेश दिया कि शब्बीर को उस बैरक से हटा दिया जाए और जेल अधीक्षक राजेश चौहान उसके आसपास न रहे। 

जज ने मामले में जाँच का आदेश देते हुए पुलिस महानिदेशक (जेल) को 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी फ़ुटेज और अन्य कैदियों के बयान दर्ज करके लाने को कहा। लेकिन तिहाड़ जेल के अधिकारियों को शायद कोर्ट या क़ानून का कोई ख़ौफ़ नहीं है,  इसीलिए 18 अप्रैल को जेल का कोई भी अधिकारी कोर्ट के सामने प्रस्तुत नहीं हुआ। जज ने अब इस मामले में 22 अप्रैल की तारीख़ तय की है। 

तिहाड़ के महानिदेशक अजय कश्यप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शब्बीर को दूसरी जेल में शिफ़्ट कर दिया गया है। उप महानिरीक्षक के द्वारा मामले की जाँच की जा रही है। जाँच पूरी होते ही कोर्ट में रिपोर्ट दाख़िल कर दी जाएगी। शब्बीर का परिवार इस घटना के बाद बुरी तरह डरा हुआ है लेकिन फिर भी उनका अदालत में पूरा विश्वास है। 

शब्बीर के वकील जगमोहन ने इंडिया टुडे को बताया कि जेल अधिकारियों को अदालत को इस बात को बताना होगा कि उन्होंने शब्बीर पर इतने ज़ुल्म क्यों किए और उसको क्यों निशाना बनाया, उसके बाद ही अदालत इस मामले में एक्शन लेगी। शब्बीर पर आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा चल रहा है और उससे भारत में ही बने हुए हथियार मिले थे। 
संबंधित ख़बरें

 धर्म के आधार पर बढ़े अत्याचार

अब सवाल यह है कि धार्मिक आधार पर किसी क़ैदी को या किसी भी इंसान को इस तरह की यातनाएँ क्यों दी जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब धर्म के आधार पर पहचान कर एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाया गया या कई लोगों के साथ शब्बीर की तरह मारपीट की गई। 

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ से ख़बर सामने आई थी कि बीजेपी की कैप नहीं पहनने के कारण एक मुसलिम छात्रा के साथ पहले तो कक्षा के ही छात्रों ने बद्तमीजी की और जब उसने ट्विटर पर इस बारे में शिकायत की तो उसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। छात्रा ने इस बारे में पुलिस में भी लिखित शिकायत दी है। 

Muslim man shabbir tihar jail beaten - Satya Hindi

छात्रा ने शिकायत में लिखा है कि उत्पीड़न के ख़िलाफ़ जब मैंने ट्विटर पर लिखा तो कॉलेज और कुछ छात्रों ने इसे राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा बना दिया। वे लोग मेरे निजी फ़ोटो और वीडियो को साज़िश के तहत प्रचारित कर रहे हैं ताकि मुझ पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाए।

कुछ साल पहले राजस्थान के अलवर में उन्मादी भीड़ ने पहलू ख़ान, रक़बर ख़ान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हरियाणा के किशोर जुनैद की ईद के दो दिन पहले चलती ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कुछ साल पहले 45 वर्षीय मीट व्यवसायी क़ासिम क़ुरैशी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जबकि पेशे से किसान 65 साल के समीउद्दीन को पीट-पीटकर घायल कर दिया था। ऐसी और भी सैकड़ों घटनाएँ सामने आई हैं जब एक धर्म विशेष के लोगों की दाढ़ी नोच ली गई या उन्हें गालियाँ दी गईं। 

कई जगहों पर हुई ऐसी भी घटनाएँ सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जब धर्म विशेष के लोगों को जय श्री राम, वंदे मातरम या भारत माता की जय बोलने को मज़बूर किया गया और जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्हें मारा-पीटा गया और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने को कहा। ऐसी घटनाओं के बाद सवाल यह उठता है कि आख़िर भारत में ऐसी घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं और क्या इससे देश के लोकतंत्र को ख़तरा पैदा नहीं हो रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें