loader
फ़ोटो क्रेडिट- www.midnight.co.uk

न्यूज़ चैनलों ने गलवान में चीनी सैनिकों के मारे जाने की झूठी ख़बर चलाई 

गलवान में भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून के महीने में हुई खूनी झड़प के बाद से ही हिंदुस्तान का माहौल बेहद संवेदनशील है। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। लोग चाहते हैं कि चीन को उसकी इस नापाक हरक़त का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और भारतीय सेना मुस्तैदी से वतन के वास्ते अपने फर्ज को निभा भी रही है। 

पैंगोंग त्सो, देपसांग और बाक़ी इलाक़ों में क्या सूरत-ए-हाल है, यह भारत का हर शख़्स जानना चाहता है। ऐसे वक्त में न्यूज़ चैनलों से यह उम्मीद की जाती है कि वे सही तसवीर को सामने रखेंगे। लेकिन चैनल जब किसी दूसरे वीडियो या दूसरी तसवीरों को किसी और घटना का बताकर चलाएंगे तो पहले से ही ख़तरे के निशान से नीचे जा चुकी उनकी विश्वसनीयता हमेशा के लिए ख़त्म हो सकती है। 

ताज़ा ख़बरें

कुछ ऐसा ही बीते दिनों हुआ जब गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के मारे जाने की ख़बर एक दूसरे वीडियो से जोड़कर दिखा दी गई। और छाती ठोककर यह दावा भी किया गया कि ये गलवान में मारे गए चीन सैनिकों की कब्रें हैं। लेकिन वायरल ख़बरों की पड़ताल करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ ने जब इसका खुलासा किया तो देश के नामचीन चैनलों द्वारा बोला गया झूठ सामने आ गया। यहां बता दें कि यह ख़बर ऑल्ट न्यूज़ से साभार ली गई है। 

इंडिया टुडे ग्रुप के हिन्दी चैनल आज तक पर यह ख़बर चली और दावा किया गया कि ये गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की क्रबें हैं।

इस ग्रुप के अंग्रेजी न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे ने भी चीनी सैनिकों की इन कब्रों की सैटेलाइट तसवीरों को दिखाया और कहा कि ये गलवान में हुई झड़प में मारे गए चीनी सैनिकों की कब्रें हैं। इसके बाद बीजेपी ने इसका प्रचार शुरू कर दिया। 

इसके बाद बारी आई टाइम्स नाऊ की। टाइम्स नाऊ के एंकर राहुल शिवशंकर ने राहुल गांधी समेत विपक्ष के कुछ नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को भारतीय सेना के शौर्य पर शक करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने भी दावा किया कि गलवान में 106 चीनी सैनिक मारे गए और ये उनकी कब्रें हैं। 

इसके अलावा न्यूज़ एक्स, एबीपी न्यूज और कुछ अन्य चैनलों ने भी इन तसवीरों और वीडियो को चलाया और ऐसे ही दावे किए। 

दावों के बाद बारी थी इनकी पड़ताल की। ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये सभी तसवीरें कांग्सीवा कस्बे में स्थित चीनी सैन्य कब्रिस्तान की हैं और यहां 1962 के भारतीय-चीन युद्ध में शहीद हुए पीएलए सैनिकों की कब्रें हैं।

ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल अर्थ फ़ोटो तकनीक का इस्तेमाल कर बताया है कि इंडिया टुडे द्वारा चलाई गई तसवीरें 2011 की हैं और यह भी पता चला है कि ये 105 कब्रें हैं। 

News channel aired Chinese soldiers grave fake news - Satya Hindi
हैरानी की बात है कि इंडिया टुडे ने ऐसी ही एक तसवीर का इस्तेमाल कर 29 अगस्त को ही बताया था कि यह 2011 की तसवीर है। 
News channel aired Chinese soldiers grave fake news - Satya Hindi

ऑल्ट न्यूज़ ने कहा है कि चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अप्रैल, 2020 में अपलोड एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक़, कांग्सीवा युद्ध स्मारक में दफन किए गए सैनिकों की कुल संख्या 108 है। यानी जून में गलवान में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प से पहले ही वहां ये कब्रें थीं। तसवीरों में कुछ नई कब्रें भी दिखाई गई हैं लेकिन यह नहीं पता चल सका है कि ये कब बनी हैं लेकिन यह तय है कि ये 2011 के बाद ही बनी हैं। 

देश से और ख़बरें

24 अगस्त को चीनी सेना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सेना के अधिकारी वॉर मैमोरियल गए थे। चीनी सेना की ओर से वीडियो में कहा गया था कि वॉर मैमोरियल में 108 कब्रें हैं। इस वीडियो को ही तमाम चैनलों ने गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की कब्रों से जोड़कर बता दिया। 

इसलिए आज तक, इंडिया टुडे और दूसरे न्यूज़ चैनलों की ओर से चलाई गई तसवीरों को गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की कब्र कहना ग़लत साबित हुआ है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें