nripendra mishra quit chief secretary to prime minister modi

नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ा

नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है। हालाँकि, प्रधानमंत्री के आग्रह पर वह सितंबर के पहले दो हफ़्ते तक इस पद पर काम करते रहेंगे। वह प्रधानमंत्री के सबसे क़रीबियों से एक रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिश्रा ने चुनाव बाद ही पद छोड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके आग्रह पर वह अब तक इस पद पर बने रहे। नृपेंद्र मिश्र की जगह अब पी.के. सिन्हा प्रधान सचिव होंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बहुत शानदार अफ़सर बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री नृपेन्द्र मिश्रा सबसे उत्कृष्ट अधिकारियों में से हैं, जिनके पास सार्वजनिक नीति और प्रशासन की बहुत बड़ी समझ है। जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था तो उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और उनका मार्गदर्शन बेहद मूल्यवान रहा।'

ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री ने लिखा कि मिश्रा ने उन्हें सिर्फ़ व्यक्तिगत तौर पर ही मदद नहीं की, बल्कि उन्होंने पिछले पाँच साल में सहायक की भूमिका भी निभाई है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नृपेंद्र मिश्रा ने सेवा से मुक्त किए जाने की माँग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आग्रह पर उन्होंने दो सप्ताह और सेवाएँ देने को राज़ी हुए। मिश्रा की देश के सबसे ताक़तवर अफ़सरों में गिनती होती है। 

एक यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मिश्रा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के चेयरपर्सन, दूरसंचार सचिव और उर्वरक सचिव भी रहे हैं।

जब वह पीएम के कार्यालय में शामिल हुए तो उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के नियमों में संशोधन किया गया था ताकि वह सेवानिवृत्ति के बाद फिर से सरकार में शामिल हो सकें। इस साल एक बड़ी चुनावी जीत के बाद 11 जून को जब प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरा कार्यकाल शुरू किया तब मिश्रा को दुबारा प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें