loader

इमरान ख़ान की बीवी बुशरा के नाम पर टीवी चैनलों ने चलाई ग़लत ख़बर!

क्या भारत में टीवी चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट के पास पाकिस्तान के नाम पर कुछ भी बेचने के अलावा कोई और न्यूज़ कंटेट नहीं है। ये चैनल और वेबसाइट्स ऐसे किसी मौक़े की तलाश में रहते हैं कि कब पाकिस्तान से कोई ख़बर गिरे। पिछले पांच सालों से दिन-रात पाकिस्तान, इमरान ख़ान चलाते-चलाते न्यूज़ चैनल्स और वेबसाइट्स शायद इसे भी चेक नहीं करते कि पड़ोसी मुल्क से आई किसी ख़बर की सत्यता क्या है। कुछ भी मिला और उसे मसाला लगाकर दिन भर बेचते रहो लेकिन हर बार ऐसा न्यूज़ कटेंट बिक जाये, यह ज़रूरी नहीं है। कई बार आपको भारी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है और ऐसा ही 29 सितंबर को हुआ। 

ताज़ा ख़बरें
हुआ यूं कि न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तीसरी बीवी बुशरा मानेका की तसवीर शीशे में नहीं दिखाई देती। इसमें पाकिस्तान के एक टीवी चैनल कैपिटल टीवी के एक स्क्रीनशॉट का हवाला दिया गया था। कैपिटल टीवी ने इसके लिए इमरान ख़ान के हाउस स्टाफ़ का हवाला दिया था। बस फिर क्या था, भारतीय चैनल और वेबसाइट्स ने इस ख़बर को चटकारे लेकर चलाना शुरू कर दिया। पहले देखिये कि किस-किस चैनल ने इस खब़र को कैसे चटखारे लेकर चलाया है। इस ख़बर को फ़ेक ख़बरों की पड़ताल करने वाली न्यूज़ वेबसाइट आल्ट न्यूज़ से साभार लिया गया है। 
सबसे पहले एएनआई की ओर से इसे लेकर जो ट्वीट किया गया, उसे देखें। 
टाइम्स नाउ की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट देखें। 
 Pakistan prime minister Bushra Bibi fake news run  - Satya Hindi
न्यूज़ चैनल आज तक की इस बारे में चलाई गई ख़बर का स्क्रीनशॉट।  
 Pakistan prime minister Bushra Bibi fake news run  - Satya Hindi
टीवी चैनल टीवी9 भारतवर्ष ने इमरान ख़ान की पत्नी को 'अदृश्य बेग़म' का नाम दिया। 
 Pakistan prime minister Bushra Bibi fake news run  - Satya Hindi
कुछ और न्यूज़ वेबसाइट्स के गूगल से लिये गये स्क्रीनशॉट देखें। 
 Pakistan prime minister Bushra Bibi fake news run  - Satya Hindi
दिन भर यह ख़बर भारतीय चैनलों, वेबसाइट, ट्विटर हैंडल और फ़ेसबुक पेज पर तैरती रही और उन्होंने जमकर टीआरपी बटोरी। न्यूज़ चैनल गदगद थे क्योंकि संडे का दिन था और उन्हें ही ऐसी ख़बर की तलाश थी और यह उन्हें मिल भी चुकी थी। लेकिन शाम होते-होते सभी का मुंह देखने लायक था क्योंकि जिस न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से उन्होंने यह ख़बर की थी, उसी ने अपनी वेबसाइट से इस ख़बर को हटा लिया था। 
जिस कैपिटल टीवी का हवाला दिया गया था उसने ट्वीट कर कहा कि भारतीय मीडिया अपने प्रोपेगेंडा को प्रमोट करने के लिए उसके चैनल के फ़ोटोशॉप टैंपलेट का इस्तेमाल कर रहा है। कैपिटल टीवी की ओर से इसे लेकर साइबर विंग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। कैपिटल टीवी ने कहा है कि उसके लोगो और ब्रांडिंग का ग़लत इस्तेमाल किया गया है और ऐसा करके झूठी ख़बरें फ़ैलाई गई हैं। 

बता दें कि इमरान ख़ान राजनीति से ज़्यादा अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर ख़ान ने तीसरी शादी तब की जब उनकी उम्र 65 साल हो चुकी थी और तब यह सवाल उठा था कि आख़िर इस उम्र में इमरान को शादी की क्या ज़रूरत थी जबकि उनके दो तलाक़ हो चुके थे। 

बुशरा को लोग पाकिस्तान में आध्यात्मिक गुरु मानते हैं और कहा जाता है कि उनके पास ऐसी ताक़तें हैं जिनसे वह असंभव को संभव कर सकती हैं। ख़बरों के मुताबिक़, जब इमरान ख़ान की बुशरा से मुलाक़ात हुई थी तब वह प्रधानमंत्री बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे। कहा जाता है कि बुशरा से शादी करने के बाद ही इमरान ख़ान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा हुआ था। 

यह पत्रकारिता का बुनियादी सिद्धांत है कि जब भी आपके पास कोई ख़बर आये तो उसे ज़्यादा से ज़्यादा सोर्स से चेक किया जाना चाहिए। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। एएनआई से ख़बर आई और लगभग सभी चैनलों ने चला दी। पिछले कुछ सालों से यह देखा गया है कि टीवी चैनल टीआरपी के लिए कुछ भी कर-गुजरने के लिए तैयार हैं, वे इस बात की भी जाँच नहीं करते कि ख़बर का सोर्स क्या है और इसकी विश्वसनीयता क्या है। और ऐसे हालात में तो तब और ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए जब वह ख़बर पड़ोसी मुल्क से आ रही हो और उसके बारे में आपके पास बहुत ज़्यादा पक्की जानकारी नहीं हो। इस घटना से भारतीय मीडिया की विश्वसनीयता को लेकर सवाल ज़रूर खड़े हुए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें