loader

पहलू ख़ान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 अभियुक्त बरी

गो तस्करी के शक में भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए हरियाणा के नूँह के निवासी पहलू ख़ान मामले में अलवर की जिला अदालत ने फ़ैसला सुना दिया है। अदालत ने सभी 6 अभियुक्तों को बरी कर दिया है। 1 अप्रैल, 2017 को 55 वर्षीय पहलू ख़ान जयपुर से पशु ख़रीदकर ला रहे थे तब बहरोड़ में कथित गो रक्षकों ने उन्हें गो तस्करी के शक में बुरी तरह पीटा था जिसके दो दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था। 
अदालत ने इस मामले में 7 अगस्त को सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली थी और फ़ैसले को सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में सुनवाई की प्रक्रिया हर दिन चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले को बहरोड़ से अलवर ट्रांसफ़र कर दिया गया था। बहरोड़ पुलिस स्टेशन ने इस मामले में 7 एफ़आईआर दर्ज की थीं। इसमें से एक पहलू ख़ान की हत्या और छह गोवंश के अवैध व्यापार से संबंधित थीं। पुलिस के मुताबिक़, इन गोवंश को छह वाहनों में ले जाया जा रहा था। पहलू ख़ान की हत्या मामले में पुलिस ने अदालत के सामने विपिन, रविंद्र, कालू राम, दयानंद और योगेश कुमार के ख़िलाफ़ 31 मई, 2017 को चार्जशीट दायर की थी।
ताज़ा ख़बरें
पहलू ख़ान की हत्या मामले में 6 अभियुक्तों को पहले ही क्लीन चिट दी जा चुकी थी। तब पहलू ख़ान के बेटे ने कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है और उनका परिवार फिर से जाँच की माँग करेगा। पहलू ख़ान से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था।
संबंधित ख़बरें
घटना के बाद पहलू ख़ान के बड़े बेटे इरशाद (25) ने बताया था कि उनका डेयरी का कारोबार है और वह जयपुर से गाय और भैंस खरीदकर ले जा रहे थे लेकिन कथित गो रक्षकों ने उनकी एक न सुनी और गो तस्कर समझकर उन पर हमला कर दिया।
पहलू ख़ान की हत्या के बाद पूरे देश में बवाल हुआ था और राजस्थान की तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार की देशभर में काफ़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद भी अलवर और भरतपुर जिलों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएँ सामने आईं थीं। इन घटनाओं को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक विधेयक को पारित किया है। इस विधेयक के तहत मॉब लिंचिंग की घटनाओं में पीड़ित की मौत होने पर दोषी को कठोर आजीवन कारावास और एक से पाँच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। मध्य प्रदेश सरकार भी गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा से संबंधित क़ानून बना चुकी है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें