loader
फ़ाइल फ़ोटो

चारों महानगरों में पेट्रोल 100 पार, आम आदमी पर करारा वार 

पेट्रोल की आसमान छूती क़ीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। आज़ाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है। उधर, पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की क़ीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से 7 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक़, दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 100.21 रुपये जबकि डीजल में 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 89.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 106.25 रुपये और डीजल की क़ीमत 97.09 रुपये प्रति लीटर रही। 

ताज़ा ख़बरें

कोलकाता में भी यह 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया और 100.23 रुपये प्रति लीटर पर बिका, यहां डीजल की क़ीमत 92.50 रुपये रही। चेन्नई में लोगों ने पेट्रोल 101.06 रुपये और डीजल 94.06 प्रति लीटर के दाम पर ख़रीदा। बेंगलुरू में बुधवार को पेट्रोल 36 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 103.56 रुपये प्रति लीटर पर बिका जबकि डीजल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.89 रुपये प्रति लीटर पर ख़रीदा गया। 

जुलाई के पहले सात दिनों में अब तक चार बार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की जा चुकी है जबकि जून में 16 बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे। 

जिस तरह ईंधन के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, उससे नहीं लगता कि जनता को कोई राहत आने वाले दिनों में मिलने वाली है। महंगाई की मार से कराह रही जनता को लगातार महंगा ईंधन ख़रीदना पड़ रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।

बड़ी आबादी पर मार 

इस तरह, 7 जुलाई को देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये को पार कर गयी। इनमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर और ओडिशा शामिल हैं। इससे समझा जा सकता है कि देश की कितनी बड़ी आबादी पर महंगे ईंधन की मार पड़ रही है।

देश से और ख़बरें

कांग्रेस का आरोप 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी लगाई है और ऐसा करके उसने पिछले सात साल में 22 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं। पार्टी इसके ख़िलाफ़ ब्लॉक, जिला और राज्य के स्तर पर 7 से 17 जुलाई तक प्रदर्शन कर रही है और इसमें कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन- जैसे महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस वग़ैरह भाग लेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं से जिलों में साइकिल यात्रा निकालने के लिए कहा गया है।

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर बरसने वाली बीजेपी के राज में ईंधन की क़ीमत आसमान छू रही हैं। लेकिन अब वह इसे लेकर पूरी तरह चुप है और उल्टा यूपीए सरकार को दोषी बता रही है।

एलपीजी सिलेंडर भी महंगा

ईंधन की आसमान छूती क़ीमतों के अलावा, खाद्य तेल महंगा हुआ है और एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रति सिलेंडर की क़ीमत 25.50 रुपये बढ़ी है। एक जुलाई से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली और मुंबई में इसकी क़ीमत 834.50 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में 850.50 इसकी क़ीमत रुपये है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें