नए कृषि विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत बादल के इस्तीफ़े के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इन विधेयकों को लेकर ग़लत सूचना फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों से किसानों को सिर्फ़ फ़ायदा होगा और जो इसका विरोध कर रहे हैं वे असल में बिचौलिए के पक्षधर हैं और 'किसानों को धोखा' दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब और हरियाणा के किसानों में कृषि से जुड़े इन विधेयकों के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त ग़ुस्सा है और वे क़रीब 3 महीने से इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। अकालियों ने शुरू में इन विधेयकों का समर्थन किया था, लेकिन जब देखा कि पंजाब और हरियाणा में किसानों में इसको लेकर ज़बरदस्त ग़ुस्सा है तो अपनी रणनीति बदली। अब अकाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ हो गए हैं। इस बीच गुरुवार देर शाम को ही लोकसभा में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण बिल) 2020 पास हो गया है।
मोदी सरकार जो नए कृषि विधेयक लेकर आई उनको लेकर कहा जा रहा है कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ही आमदनी का एकमात्र ज़रिया है, विधेयक इसे भी ख़त्म कर देगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि ये मौजूदा मंडी व्यवस्था का ख़ात्मा करने वाले हैं। पंजाब और हरियाणा में इसको लेकर ज़बरदस्त विरोध हो रहा है। शिरोमणि अकाली दल के साथ ही दूसरी विपक्षी पार्टियाँ भी इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठा रही हैं। नये कृषि विधेयक पर मोदी सरकार को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं बातों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज सफ़ाई दी है। उन्होंने बिहार के कोसी में रेल पुल का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए नये कृषि विधेयकों के बारे में कहा कि कल विश्वकर्मा जयंती के दिन लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक पारित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है, उन्हें आज़ाद किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों के नुक़सान होने के दावे पर कहा कि इन सुधारों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और ज़्यादा विकल्प मिलेंगे, और ज़्यादा अवसर मिलेंगे।
लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे। #JaiKisan
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
अपनी राय बतायें