देश त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी आफ़त हमारे सामने है। केंद्र और राज्य सरकारें, प्रशासन-अफ़सरों का सारा अनुभव भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से नहीं रोक पा रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में केंद्र सरकार के किसी मंत्री से आप यह उम्मीद क़तई नहीं करेंगे कि वह यह फ़ोटो ट्वीट करेगा कि वह घर में बैठकर रामायण देख रहा है। यह इसलिये कि केंद्र सरकार में मंत्री जैसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति के पास इतनी विशाल आपदा के दौरान तमाम इंतजाम देखने, अधिकारियों के साथ को-ऑर्डिनेशन करने, लोगों तक राहत पहुंचाने सहित कई काम होते हैं।
केंद्र सरकार ने जनता से कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये वह घरों से बाहर न निकले लेकिन मुश्किल हालात में उसके मंत्री अपना काम छोड़कर आराम से बैठ जाएं, यह कहां लिखा है। शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रामायण देखते हुए फ़ोटो शेयर की तो ट्विटर यूजर्स का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने मंत्री को आड़े हाथों लिया और सवाल उठाया कि ऐसे वक्त में जब लोगों को मदद की ज़रूरत है, वह आराम से रामायण देख रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने थोड़ी ही देर में #आलसी_जावड़ेकर ट्रेंड करा दिया। इस हैशटैग पर हज़ारों यूजर्स ने ट्वीट किये, उनमें से कुछ देखिये।
First hunger death. Eleven year old Rahul Musahar.
— Rajeev Jain @gallerygrandeur (@RajeevJ37171644) March 28, 2020
It’s ok @PrakashJavdekar ..
Let's watch Ramayan on TV#DDNational #Ramayana #21daysLockdown #CoronaChainScare pic.twitter.com/1YxK8vbxSf
मोहित सिंह चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसा कि जावड़ेकर सूचना प्रसारण मंत्री हैं और रामायण का प्रसारण कराकर वह अपना काम ही कर रहे हैं।
Shit people. He is the minister of broadcasting and he is doing his job by telecasting #Ramayana.
— Mohit Singh Choudhary (@beingmsc) March 28, 2020
Stop dragging him in those issues.#आलसी_जावड़ेकर
#आलसी_जावड़ेकर
— Chandan Kumar (@chandan04342) March 28, 2020
If ministers are so free in these times to watch Ramayana.Then Lord Rama can only save our country. pic.twitter.com/TSxDtL8xxl
जबरदस्त आलोचना के बाद जावड़ेकर को यह फ़ोटो डिलीट करना पड़ा और खिंचाई का असर यह हुआ कि उन्होंने एक नई फ़ोटो ट्वीट की जिसमें वह कुछ काम करते नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में जावड़ेकर ने लिखा कि उनका घर अब ऑफ़िस बन गया है और वह लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहूलियतें देने के लिये अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संपर्क साध रहे हैं।
Home has become office ! Connecting and coordinating with Officers of my Ministries for facilitation during the lockdown!#StayHomeStaySafe#IndiaFightsCorona #WashYourHands pic.twitter.com/NHM4bInUr5
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 28, 2020
अपनी राय बतायें