loader

माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त, बार काउंसिल मिलेगा कॉलिजियम से

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायपालिका से जुड़े लोगों के तमाम विरोधोें को दरकिनार करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्नाको सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त कर दिया है। बार काउंसिल ने कहा है कि उसके सदस्य सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम से इस मुद्दे पर मुलाक़ात करेंगे। काउंसिल का यह भी कहना है कि इस नियुक्ति से वरिष्ठ जज ख़ुद को अपमानित महसूस करेंगे। 
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कृष्ण कौल ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत कॉलिजियम को एक पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई। इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज कैलाश गंभीर ने भी राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख कर इसी तरह का विरोध दर्ज कराया था। 
दरअसल, 12 दिसंबर को हुई कॉलिजियम की बैठक में  दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस राजेेंद्र मेनन और राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप नंदराजोग को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने के लिए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को सिफ़ारिश भेजने का फ़ैसला किया था। इसके बाद कॉलिजियम का स्वरूप बदल गया। इसके बाद 10 जनवरी को कॉलिजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी के नाम की सिफ़ारिश की। 
न्यायपालिका से जुड़े लोगों में इस पर रोष था। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पूछा था कि क्या मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बीते साल इसी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने भी कॉलिजियम के इस फ़ैसले को 'अक्षम्य भूल' क़रार दिया। 
president appoints dinesh as supreme court judge amid protests - Satya Hindi
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जे चेमालेश्वर (फ़ाइल फ़ोटो)
जस्टिस माहेश्वरी उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब दीपक मिश्रा मुख्य न्यायाधीश थे और माहेश्वरी सीधे केंद्र सरकार के संपर्क में थे। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे चेमालेश्वर ने इसका विरोध किया था। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश और दूसरे जजों को चिट्ठी लिख कर यह मुद्दा उठाया था और इस तरह केंद्र सरकार से सीधे संपर्क रखने को ग़लत क़रार दिया था। उन्होंने जस्टिस माहेश्वरी की भी आलोचना की थी। जस्टिस माहेश्वरी ने क़ानून मंत्रालय की शिकायत पर अपने एक पूर्ववर्ती जज के ख़िलाफ़ जाँच शुरू कर दी थी, जिनके बारे में कहा गया था कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें