loader

वॉट्सऐप पर करते हैं ग्रुप चैट तो इस ख़बर से हो जाएं अलर्ट

सोशल मीडिया के इस दौर में वॉट्सऐप दुनिया भर के साथ ही भारत के गांवों-घरों तक पहुंच गया है। लोग पर्सनल चैट के अलावा ग्रुप चैट भी करते हैं। ग्रुप चैट बहुत पॉपुलर है और लगभग हर व्यक्ति कई ग्रुपों में जुड़ा हुआ है। अब तक लोग बेखौफ़ होकर ग्रुप चैट करते थे लेकिन अब आपको इसे लेकर संभल जाने की ज़रूरत है। 

चैटिंग के लिये सोशल मीडिया ऐप्स इस्तेमाल करने वाला हर शख़्स कम से कम इतना भरोसा ज़रूर चाहता है कि उसकी चैटिंग पर किसी दूसरे शख़्स की निगाह न रहे। वॉट्सऐप इस बात का दावा भी करता है कि उसके प्लेटफ़ॉर्म पर जो चैटिंग होती है, वह पूरी तरह इनक्रिप्टेड है यानी चैटिंग कर रहे दो लोगों के सिवा कोई तीसरा शख़्स इसे नहीं पढ़ सकता है। इसी बात का दावा वॉट्सऐप की ओर से ग्रुप चैट के लिये भी किया जाता है कि इस ग्रुप में शामिल लोगों के अलावा कोई और इस ग्रुप के चैट नहीं पढ़ सकता है। लेकिन यहां पर वॉट्सऐप का दावा ग़लत साबित होता है। 

ताज़ा ख़बरें

सोशल मीडिया से संबंधित काम करने वाली कंपनी वाइस के मुताबिक़ एक सिंपल गूगल सर्च से कोई भी व्यक्ति किसी प्राइवेट चैट ग्रुप में जुड़ सकता है। आमतौर पर ग्रुप एडमिन किसी वॉट्सऐप यूजर को ग्रुप में जोड़ने के लिये इनवाइट कोड (यूआरएल) भेजते हैं। पता चला है कि गूगल इनमें से कुछ लिंक की इंडेक्सिंग कर रहा है और इन्हें गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखा रहा है। गूगल सर्च में दिखाने का सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि कोई भी इन यूआरएल तक पहुंच सकता है और वह ग्रुप भी ज्वाइन कर सकता है। 

इस बारे में रिवर्स एप इंजीनियर जेन वांग ने ट्वीट कर बताया है कि गूगल के द्वारा 4,70,000 ग्रुप इनवाइट लिंक्स को इंडेक्स किया गया है। वांग ने लिखा है कि इसे नोइंडेक्स मेटा टैग का इस्तेमाल करके रोका जा सकता है। 

मल्टीमीडिया पत्रकार जोर्डन विल्डन ने इस बारे में ट्वीट किया है और कहा है कि आपका वॉट्सऐप ग्रुप इतना सुरक्षित नहीं है जितना आप समझते हैं। विल्डन ने लिखा है कि ‘इन्वाइट टू ग्रुप वाया लिंक’ फ़ीचर गूगल को यूआरएल को इंडेक्स करने की अनुमति देता है और इस तरह के लिंक पूरे इंटरनेट पर मौजूद हैं। विल्डन लिखते हैं कि थोड़ा सा सर्च करने पर आप आसानी से लिंक खोज सकते हैं। 

इस ख़बर को पढ़ने के बाद आप एक बार के लिये गूगल को दोष दे सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इसके लिये जिम्मेदार वॉट्सऐप ही है। क्योंकि गूगल तो पूरे इंटरनेट पर मौजूद लाखों यूआरएल को इधर-उधर करता रहता है और अगर वॉट्सऐप यूजर किसी प्राइवेट ग्रुप चैट के लिंक को सोशल मीडिया या किसी दूसरी वेबसाइट पर शेयर करते हैं तो निश्चित तौर पर यह लिंक गूगल पर होगा। यह पूरी तरह वॉट्सऐप की ख़ामी है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे यूआरएल तक पहुंच जाता है और ग्रुप में शामिल हो सकता है। 

मदरबोर्ड कंपनी के लिये काम करने वाले पत्रकार जोसेफ़ ने ट्वीट किया है कि गूगल किसी को भी वाट्सऐप ग्रुप में भेजे गये इनवाइट लिंक को खोजने की अनुमति दे रहा है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने एक ग्रुप को ज्वाइन किया है और वह इस ग्रुप में शामिल सदस्यों के फ़ोन नंबर्स को देख सकते हैं। 
देश से और ख़बरें
गूगल के पब्लिक सर्च लाइसन के अधिकारी डैनी सुलिवन ने ट्वीट कर कहा है कि गूगल या कोई और सर्च इंजन इंटरनेट से पेजों की लिस्ट बनाते हैं और यही बात यहां पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह वैसा ही है जैसे कोई साइट यूआरएल को लिस्ट करने की अनुमति देती है। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी गूगल के द्वारा इंडेक्स किये गये वॉट्सऐप ग्रुप चैट को देख सकता है। बस उन्हें chat.whatsapp.com लिखकर सर्च करना होगा। 

वाइस को ऐसे कई ग्रुप के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनमें पोर्न कटेंट शेयर किया जा रहा था और इस तरह के चैट ग्रुप न केवल यह दिखाते हैं कि क्या कंटेंट शेयर किया जा रहा है बल्कि ग्रुप के लोगों के नाम और उनके कांटेक्ट नंबर को भी दिखाते हैं। 

अब पढ़िये, इसकी सबसे ख़तरनाक बात। वह यह कि वॉट्सऐप की मालिक यानी फ़ेसबुक को इस बारे में जानकारी थी। इस बारे में @hackrzvijay हैंडल से ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर ने बताया है कि उन्होंने नवंबर, 2019 में ही फ़ेसबुक को बता दिया था। फ़ेसबुक ने तब अपने जवाब में कहा था कि यह उत्पाद के लिये इरादतन लिया गया फ़ैसला था। 

Private WhatsApp group chats are on Google search - Satya Hindi

यहां पर याद दिलाना ज़रूरी होगा कि पिछले साल भी वॉट्सऐप यूजर्स की निजता में सेंध लगने का मामला सामने आया था। वॉट्सऐप ने स्वीकार किया था कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दो हफ़्ते के लिये भारत में कई पत्रकारों, शिक्षाविदों, वकीलों, मानवाधिकार और दलित कार्यकर्ताओं पर नज़र रखी गई थी। वॉट्सऐप ने कहा था कि इजरायली एनएसओ समूह ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर 1400 वॉट्सऐप यूजर्स की निगरानी की थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें