loader

नीरव मोदी केस में जाँच अधिकारी को पहले हटाया, फिर पलटा फ़ैसला

मोदी सरकार ने नीरव मोदी मामले की जाँच कर रहे अधिकारी सत्यब्रत कुमार को शुक्रवार को हटा दिया। न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक़, जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया, सरकार को कुछ ही घंटों बाद अपना फ़ैसला पलटना पड़ा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संयुक्त निदेशक सत्यब्रत कुमार शुरुआत से ही इस मामले से जुड़े रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी और वह फ़िलहाल जेल में ही रहेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

ताज़ा ख़बरें
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आदेश में लिखा है, 'संयुक्त निदेशक सत्यब्रत कुमार अपना पाँच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 1 मार्च 2011 के आदेश के मुताबिक़, पाँच साल के बाद डेप्युटेशन में एक्सटेंशन नहीं दिया जा सकता है और डेप्युटेशनिस्ट अफ़सर को डेप्युटेशन की तारीख़ ख़त्म होने तक रिलीव करना होता है। ऐसे में वरिष्ठ अफ़सर की ज़िम्मेदारी होती है कि डेप्युटेशनिस्ट अफ़सर ज़्यादा दिन तक काम पर ना रहे।' आदेश में आगे कहा गया है कि सत्यब्रत कुमार, कोल ब्लॉक मामले की जाँच करते रहेंगे। कोल ब्लॉक मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है। ‘द वायर’ के मुताबिक़, सत्यब्रत कुमार ने इस बात को स्वीकार किया कि वह ईडी की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने अपने बारे में दिए गए आदेश और इसे रद्द किए जाने को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Probing Officer Satyabrata Kumar Transferred Decision Reversed - Satya Hindi

ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक़, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सत्यब्रत कुमार को हटाए जाने के बारे में पूरी जानकारी थी। अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद आश्चर्यजनक बात है कि आख़िर सरकार ने इस मामले के जाँच अधिकारी को हटाने का फ़ैसला क्यों किया।अधिकारियों का कहना है कि वित्त मंत्रालय को इस बात का डर था कि सत्यब्रत कुमार को हटाए जाने से उन्हें सुप्रीम कोर्ट के ग़ुस्से का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित ख़बरें
अब सवाल यह है कि आख़िर केंद्र सरकार को सत्यब्रत कुमार को हटाने की इतनी जल्दी क्यों थी।
‘द वायर’ के मुताबिक़, प्रधानमंत्री कार्यालय विशेष रूप से नीरव मोदी मामले की निगरानी कर रहा था और सत्यब्रत कुमार इस मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ थे।
इससे पहले रफ़ाल मामले में भी अंग्रेजी अख़बार ‘द हिंदू’ ने यह ख़बर छापी थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय फ़्रांस से इस सौदे में समानांतर बातचीत कर रहा था। बता दें कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को भी देर रात को उनके पद से हटा दिया गया था। बताया जाता है कि आलोक वर्मा रफ़ाल मामले की जाँच शुरू करने वाले थे। 
पंजाब नेशनल बैंक के 13 हज़ार करोड़ रुपये लेकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पिछले हफ़्ते ब्रिटेन में गिरफ़्तार कर लिया गया था। अंग्रेजी अख़बार ‘द टेलीग्राफ़’ के संवाददाता ने नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा था। 
‘द वायर’ के मुताबिक़, ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बेहद ग़ुस्से में कहा, ‘वह ख़ुद को चौकीदार बताते हैं तो फिर वह धोखाधड़ी करने वालों को क्यों बचा रहे हैं।’
जैसे ही सत्यब्रत कुमार को हटाने के मामले ने तूल पकड़ा ईडी को ट्विटर पर सफ़ाई देनी पड़ी कि इस बारे में मीडिया में आ रही ख़बरें पूरी तरह भ्रामक हैं।
‘द वायर’ के पास मौजूद ईडी के आदेश से यह साफ़ होता है कि सरकार ने पहले तो सत्यब्रत कुमार का तबादला किया गया और उसके बाद इस आदेश को रद्द कर दिया गया। 
Probing Officer Satyabrata Kumar Transferred Decision Reversed - Satya Hindi
साभार - 'द वायर'

भारत सरकार ने नहीं दिया था जवाब

कुछ समय पहले ब्रिटेन के अधिकारियों ने कहा था कि लंदन स्थित सीरियस फ़्रॉड ऑफ़िस (एसएफ़ओ) की ओर से नीरव मोदी को भारत वापस लाने के संबंध में कई बार जानकारियाँ माँगी गईं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। ब्रिटेन की ओर से एक क़ानूनी टीम ने भी नीरव मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मदद करने के लिए भारत आने की पेशकश की थी, लेकिन भारत की ओर से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद भी मोदी सरकार को लेकर सवाल उठे थे कि वह आख़िर क्यों नीरव मोदी को बचाने की कोशिश कर रही है। 

एसएफ़ओ ने भारत को बताया था कि मार्च तक नीरव मोदी ब्रिटेन में ही थे। एनडीटीवी की एक ख़बर के मुताबिक़, एसएफ़ओ इस मामले में कार्रवाई करना चाहता था और इसीलिए उसने भारत की मदद के लिए अपने एक वकील बैरी स्टेनकोम्ब को भी कार्रवाई के लिए नियुक्त किया था। स्टेनकोम्ब को धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।

एनडीटीवी के मुताबिक़, कार्रवाई के दौरान बैरी स्टेनकोम्ब और उनकी टीम को कई और दस्तावेज़ों की ज़रूरत थी। उन्होंने इस बारे में भारत को तीन बार पत्र भी लिखा लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

ख़बर कहती है कि स्टेनकोम्ब और उनकी टीम इस मामले में ज़्यादा से ज़्यादा सबूत जुटाने के लिए भारत आना चाहती थी, जिससे कि वह नीरव मोदी को गिरफ़्तार कर सके लेकिन भारत की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। 

जब ब्रिटेन की ओर से और अधिक दस्तावेज़ माँगे जाने के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया था तो कहा गया था कि भारत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। एनडीटीवी के मुताबिक़, दिसंबर 2018 तक भारत की ओर से इस मामले में सही जवाब न मिलने के कारण एसएफ़ओ ने इस बारे में कार्रवाई बंद कर दी थी। 

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए ईडी की टीम लंदन में ही है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके पीएनबी से लेटर्स ऑफ़ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए 13,500 करोड़ रुपये हासिल किए थे। 
देश से और ख़बरें

नीरव मोदी की ही तरह कारोबारी विजय माल्या ने भी कई बैंकों से क़र्ज़ लिया और वह ब्रिटेन चले गए। उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया लेकिन ज़मानत मिल गई और उनका मामला लंदन की एक अदालत में चल रहा है। माल्या आराम से लंदन में रह रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर जब भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो वह भी लंदन चले गए और कई साल से वहाँ रह रहे हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीरव मोदी को बचाने का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल गाँधी कहते हैं कि प्रधानमंत्री एक और भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को 'मेहुल भाई' कहकर संबोधित करते हैं लेकिन देश का पैसा लूटकर भागे इन कारोबारियों को वापस लाने के लिए कुछ नहीं करते। 
राहुल गाँधी रफ़ाल मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को 30 हज़ार करोड़ रुपये का फ़ायदा पहुँचाने का भी आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगाते रहे हैं।
'द टेलीग्राफ़' अख़बार का कहना है कि ब्रिटेन के वर्क एंड पेंशन विभाग ने नीरव मोदी को नया बीमा नंबर दे दिया है। इसका मतलब यह है कि नीरव मोदी ब्रिटेन में रह सकते हैं और कारोबार भी कर सकते हैं। नीरव बैंक से ऑनलाइन लेनदेन करते हैं और लंदन की ही एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के संपर्क में हैं। जब इस अख़बार का रिपोर्टर मोदी से मिला था तो उन्होंने शुतुरमुर्ग की खाल की बनी जैकेट पहनी हुई थी, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से ज़्यादा बताई जाती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें