loader

किसान आंदोलन को पंजाबी गायकों का पूरा समर्थन, कई गाने रिलीज

एक तो किसान पहले से ही बुलंद हौसलों के साथ दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स को घेरकर बैठे हुए हैं, दूसरा उन्हें पंजाबी गायकों की ओर से मिल रहा समर्थन और ज़्यादा ताक़त दे रहा है। देश के बाक़ी राज्यों में जब केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों को लेकर ख़ास हलचल नहीं थी, तब पंजाब इनके ख़िलाफ़ उबल रहा था और तभी से पंजाबी गायकों ने किसानों के समर्थन में गाने रिलीज करना शुरू कर दिया था जो उनके दिल्ली कूच के बाद बढ़ता गया। 

किसान आंदोलन के समर्थन में गाने बनाने वाले लगभग सभी गायक दुनिया के कई देशों में मशहूर हैं। अमेरिका से लेकर कनाडा और न्यूजीलैंड से लेकर न्यूयार्क और कई देशों तक पंजाबियों की अच्छी-खासी आबादी है, ऐसे में इन पंजाबी गायकों को वहां लाइव शो के लिए बुलाया जाता है और वहां के लोग पंजाबी गानों और म्यूजिक को न समझने के बाद भी इनका आनंद लेते हैं। ऐसे सैकड़ों वीडियो यू ट्यूब, फ़ेसबुक पर आपको आसानी से मिल जाएंगे। 

पंजाब के गानों में जो बात है, वो अलहदा है। भारत भर में बंगाल से लेकर यूपी-बिहार तक पंजाबी गानों पर लोग थिकरते हैं। इन राज्यों का कल्चर भले ही पंजाब न पहुंचा हो लेकिन पंजाबी गानों के जरिये इस सरहदी राज्य का कल्चर कई राज्यों तक पहुंचता रहा है। कहने का मतलब ये कि पंजाब अपनी सीमा के बाहर भी ख़ूब जाना जाता है।

गानों की भरमार

किसानों के समर्थन में अब तक जैजी बी का बगावतां नाम से, निंजा का पंजाब वर्सेस दिल्ली, हर्फ चीमा और कंवर ग्रेवाल का पेचा, मनकीरत औलख के साथ और कई गायकों वाला किसान एंथम, मशहूर गायिका गुरलेज़ अख़्तर का दिल्ली टू पंजाब, कंवर ग्रेवाल का एलान, राजवीर सिद्धू का दिल्ली फतेह, गगन मल्लाह का सुन दिल्लीये, रंजीत बावा का पंजाब बोलदा, गिप्पी ग्रेवाल का ज़ालम सरकारां, जी. संधू का चुप करजा दिल्लीये के अलावा कई नामचीन कलाकारों के गाने शामिल हैं। बब्बू मान जैसे बेहद लोकप्रिय गायक तक किसानों के समर्थन में उतर चुके हैं। 

पंजाबी गायक इन गानों में बताने की कोशिश करते हैं कि कनाडा, अमेरिका से लेकर कई देशों तक पंजाबियों की धमक है, इसलिए दिल्ली की हुक़ूमत इस बात को समझ ले कि उसे किसानों की बात को मानना ही होगा।
किसानों के आंदोलन को लेकर वाहियात बातें करने वाली सिने अदाकारा कंगना रनौत को लेकर पंजाब में बहुत ग़ुस्सा है। एक गाना कंगना को जवाब देने के लिए भी बनाया गया है। 

पंजाबी गायक यह भी कहते हैं कि दिल्ली तू जरा बचकर रह क्योंकि जट्ट उसकी तरफ बढ़ रहे हैं। पंजाब के इन गायकों को हरियाणा के मशहूर गायकों का भी समर्थन मिल रहा है। जैसे फ़ाजिलपुरिया और मासूम शर्मा भी किसानों के लिए गाने बनाने के लिए आगे आए हैं। मासूम शर्मा ने गाना गाया है कि गूगल से रोटी डाउनलोड नहीं हो सकती। 

Punjabi singers in support of kisan protest in delhi - Satya Hindi
बग़ावतां गाने का पोस्टर।
Punjabi singers in support of kisan protest in delhi - Satya Hindi
किसान एंथम गाने का पोस्टर।
इस गाने में मासूम शर्मा कहते हैं कि जो तुम पिज्जे का ऑर्डर देते हो, उसे तुम्हारे जीजा खेतों में उगाते हैं। वह आगे चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर हम भूख मिटाना जानते हैं तो भूखे मार भी सकते हैं, बस दिल्ली वालों इतना ध्यान रखना। 
कुछ गानों में किसानों के प्रति समर्थन के अलावा यह मैसेज भी देने की कोशिश की गई है कि पंजाब दिल्ली के आगे नहीं झुकेगा। गानों का छोटे बच्चों पर असर हो रहा है और वे भी इंटरव्यू लेने आने वाले यू ट्यूब चैनलों के पत्रकारों से कहते हैं कि ‘ओए, साडा पंजाब दिल्ली मूरे नी झुकूगा।’

किसान आंदोलन में शामिल नौजवानों के जोश को देखकर लगता है कि उनके दिमाग में ये बात घर कर गई है कि दिल्ली में बैठी हुक़ूमत कृषि क़ानूनों के जरिये पंजाब के खेतों को छीनना चाहती है और उन्हें इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ना है। ये गाने इस भावना को और ज़्यादा बढ़ा रहे हैं। 

देश से और ख़बरें

संवेदनशील है मसला

पंजाब पाकिस्तान से लगता हुआ सूबा है। विभाजन से पहले ये एक विशाल पंजाब हुआ करता था जिसका विभाजन के बाद आधे से ज़्यादा हिस्सा पाकिस्तान में चला गया और उसके बाद आज़ाद हिंदुस्तान में हिमाचल और हरियाणा भी इसी से निकलकर बने। पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की हमेशा से कोशिश हमारे पंजाब के नौजवानों को भड़काने की रही है। 

पंजाब के नौजवानों को गानों के जरिये यह समझाया जा रहा है कि दिल्ली से पंजाब का सदा बैर रहा है। ऐसे संवेदनशील मौक़े पर बड़े पंजाबी गायकों के ये गाने नौजवान सिखों को पंजाब के हक़ के लिए लड़ने और खड़ा होने के लिए आगे आने को कह रहे हैं। ये वो वक़्त है जब भारत की मरकज़ी हुक़ूमत को इस मसले का तुरंत हल निकालने की ज़रूरत है|

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें