loader

राहुल का तंज : इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण, पर पूरी तरह खोखला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने इस दूसरे बजट-2020 को लेकर निशाने पर आ गई हैं। सबसे लंबा भाषण देकर इतिहास तो रचा, लेकिन इसी को लेकर वह निशाने पर आ गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने निर्मला सीतारमण के लंबे भाषण को लेकर तंज कसा और कहा कि शायद इतिहास में यह सबसे लंबा बजट भाषण था लेकिन इसमें कुछ नहीं था, यह पूरी तरह खोखला था।

राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि 'सबसे प्रमुख मुद्दा है बेरोज़गारी का। मुझे इसमें (बजट में) कोई नीतिगत विचार नहीं दिखता है जो युवाओं को नौकरी पाने में मदद करेगा। मैं इसमें कोई केंद्रीय विचार नहीं देखता हूँ बल्की 'चालाकी' देखता हूँ। यह सरकार की सही तरीक़े से व्याख्या करता है, बार-बार दोहराव, उलझाने वाला सरकार का माइंडसेट, सिर्फ़ बातें लेकिन काम कुछ नहीं।'

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि क़रीब पौने तीन घंटे लंबे बजट भाषण के आख़िर में गला ख़राब होने की वजह से निर्मला सीतारमण आखिरी दो- तीन पेज पढ़ भी नहीं पाईं और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से उसे पढ़ा मानकर सदन के पटल पर रख दिया। उन्होंने अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया था और यह 1 बजकर 40 मिनट तक चला यानी क़रीब 2 घंटे 40 मिनट तक।

इससे पहले 2019 में भी सीतारमण ने लंबा बजट भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था। उनसे पहले सबसे ज़्यादा लंबा भाषण जसवंत सिंह ने 2003 में तब दिया था जब वह 2 घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था।

देश से और ख़बरें
बीजेपी सरकार ने इसे देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला बजट बताया है तो विपक्ष ने इसे निराश करने वाला बजट बताया है। हालाँकि आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग के लिए राहत मिलने वाली ख़बर है। शेयर बाज़ार ने 5 ट्रिलियन डॉलर के मोदी सरकार के ‘सपने’ के प्रति संशय व्यक्त किया है। जब निर्मला सीतारमण का भाषण पूरा हो रहा था तभी शेयर बाज़ार में 600 अंकों की गिरावट आ गई थी। यानी शेयर बाज़ार निराश था। कुछ ऐसी ही राय अर्थशास्त्रियों की भी है। बजट को लेकर ज़्यादा उत्साह नहीं है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें