loader

दिल्ली सुन ले, 40 लाख ट्रैक्टर्स के साथ संसद घेरेंगे: टिकैत

किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे बनकर उभरे राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है कि अब किसान संसद घेरेंगे। किसान महापंचायतों के जरिये कई राज्यों की किसान सियासत को नाप रहे टिकैत के बयान सरकार को चेतावनी देने वाले और धारदार होने लगे हैं। टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे थे। यहां भी बाक़ी महापंचायतों की ही तरह अच्छी-खासी भीड़ जुटी। 

टिकैत ने मंच से कहा, “किसान का ट्रैक्टर तो टैंक ही है, दिल्ली की चमचमाती सड़कों पर किसान का ट्रैक्टर चलेगा। इन्होंने लाल किले का नाम लिया, लाल किला तो भूतों का घर है, दिल्ली कान खोलकर सुन ले, अगली कॉल संसद की होगी और कहकर जाएंगे, हमारे साथ 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे।” 

ताज़ा ख़बरें

टिकैत ने कहा कि राजस्थान से किसान आंदोलन में आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी और अबकी बार लाल क़िले पर नहीं, हल के साथ संसद में जाएंगे। उन्होंने कहा कि संसद और इंडिया गेट के बाहर बने पार्कों में ट्रैक्टर चलेगा और जुताई होगी वरना, दिल्ली की जबरदस्त घेराबंदी होगी। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही देश भर के किसानों के बड़े नेता रहे महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे राकेश टिकैत ने सरकार से कहा कि वह इन कृषि क़ानूनों को वापस ले ले और एमएसपी को लेकर क़ानून बनाए। सीकर की इस महापंचायत में महिलाओं की भी अच्छी-खासी भागीदारी रही। 

टिकैत अपने पिता जैसा ही बड़ा किसान नेता बनने की राह पर चलते दिखते हैं। वे महापंचायतों में कहते हैं कि देश में हल क्रांति होगी और किसान खेती में काम आने वाले औजारों को तैयार रखें।

टिकैत ने किसानों से कहा कि वे दिल्ली मार्च के लिए तैयार रहें और किसी भी समय इसके लिए बुलावा आ सकता है। टिकैत ने मंगलवार को ही राजस्थान के सरदारशहर और चुरू की किसान महापंचायतों में भी हुंकार भरी। महापंचायत को स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। 

Rakesh Tikait in sikar kisan mahapanchayat - Satya Hindi

बाराबंकी, बस्ती जाएंगे नरेश टिकैत

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान महापंचायतों का दायरा आगे बढ़ रहा है। राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत उत्तर प्रदेश के बाक़ी हिस्सों की ओर बढ़ रहे हैं। बुधवार को नरेश टिकैत बाराबंकी और गुरूवार को बस्सी में आयोजित किसान महापंचायतों को संबोधित करेंगे। 

ग़लतफहमी में न रहे सरकार 

कुछ दिन पहले हरियाणा में हुई किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया था और कहा था कि सरकार किसी ग़लतफहमी में न रहे कि यह आंदोलन दो महीने में ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार ने ज़्यादा दिक्कत की तो ये ट्रैक्टर भी वही हैं, किसान भी वही हैं और ये फिर दिल्ली में जाएंगे और अबकी बार खेत के औजार भी ले जाएंगे, दिल्ली इसे ध्यान से सुन ले।” 

देश से और ख़बरें

टिकैत ने आगे की योजना के बारे में कहा था कि गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान से लेकर बंगाल तक सभी जगह महापंचायत की जाएंगी और सरकार ने ज़्यादा स्थिति ख़राब की तो किसान बंगाल की ओर चल देंगे और उसका फातेहा पढ़ देंगे।

भिड़ने के मूड में टिकैत

राकेश टिकैत मोदी सरकार से सीधी लड़ाई के मूड में दिखते हैं और उनका यह कहना कि किसान लाखों ट्रैक्टर्स के साथ संसद में जाएंगे, इसका मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में किसान आंदोलन का विस्तार होगा और यह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाएगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें