अयोध्या की धर्मसभा से मनमाफ़िक नतीजे न मिलने के बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने आस नहीं छोड़ी है। संघ जहाँ राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गाँव-गाँव जाने की तैयारी में है, वहीं धर्मसभा के आयोजन में नेपथ्य में रहकर बड़ी भूमिका निभाने वाली बीजेपी भी अब खुलकर बैटिंग करेगी। सोमवार (3 दिसंबर) को मुंबई और 9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली धर्मसभाओं के इतर अब उत्तर प्रदेश में कम से कम लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने तक स्थानीय स्तर पर इस तरह के आयोजनों की झड़ी लगेगी।
80 संसदीय क्षेत्रों में होंगे आयोजन
पूरे दिसंबर और लोकसभा चुनावों तक विहिप ने प्रदेश के सभी 80 संसदीय क्षेत्रों में धर्मसभाओं के आयोजन का कार्यक्रम बनाया है। संघ की योजना के तहत इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी और पहले चरण में अवध क्षेत्र में पड़ने वाली 16 संसदीय सीटों पर इसका आयोजन होगा। प्रदेश भर में होने वाली इन 80 धर्मसभाओं में अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट के साधु-संतों के साथ ही संघ के स्थानीय और प्रांतीय पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।मंदिर पर उदासीनता
अयोध्या के 25 नवंबर के कार्यक्रम में अपेक्षित और प्रचारित भीड़ के न जुटने के बाद संघ परिवार ने अपनी समीक्षा में इसका एक बड़ा कारण लोगों की इस मुद्दे को लेकर उदासीनता और पर्याप्त प्रचार का अभाव माना है। संघ का मानना है कि धर्मसभा को लेकर बीजेपी व विहिप के नेता, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी महज बैनर, होर्डिंग से अपने प्रचार और दिखावे में ही जुटे रहे। राम मंदिर को लेकर नए सिरे से गरम किए जा रहे आंदोलन, धर्मसभा को लेकर गाँव-गाँव में न तो जानकारी पहुँचाई गई और न ही लोगों से ठीक तरीक़े से संपर्क किया गया।संघ का मानना है कि अयोध्या के क़रीब अवध के ज़िलों से पर्याप्त संख्या में लोगों का धर्मसभा में अयोध्या न पहुँचना राम मंदिर को लेकर उदासीनता और बीजेपी पर अविश्वास का संकेत है, जो कम-से-कम आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अच्छा नहीं है।
अपनी राय बतायें