पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती क़ीमतों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। बीते तीन हफ़्ते से पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इस मुद्दे पर जनाक्रोश को देखते हुए कांग्रेस सोमवार को देश भर में साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन कर रही है। ट्विटर पर पार्टी ने हैशटैग #SpeakUpAgainstFuelHike के तहत अभियान चलाया हुआ है। पार्टी आम लोगों के वीडियो संदेश भी जारी कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि महंगे पेट्रोल-डीजल की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े-शहरों में पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें 80 रुपये को पार कर गई हैं।
‘18 लाख करोड़ की अतिरिक्त वसूली’
सोनिया ने कहा, ‘2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती क़ीमतों का फायदा देने के बजाए पेट्रोल और डीजल पर 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जिससे सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की। यह अपने आप में जनता की मेहनत की कमाई से पैसा निकालकर खजाना भरने का जीता-जागता सबूत है।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी यह है कि मुश्किल वक्त में जनता का सहारा बने, उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी न करे।
अपनी राय बतायें