loader

विरोध के बाद भी वीर दास बोले- भारत को 'लव लेटर' लिखना जारी रखूंगा

स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने दो टूक कहा है कि वह जब तक कॉमेडी करते रहेंगे तब तक ऐसा व्यंग्य करते रहेंगे। वह इसको और स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि उनका काम व्यंग्य करना और लोगों को हंसाना है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश को 10 वर्षों से हंसा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि देश को ऐसा 'लव लेटर' लिखना जारी रखेंगे। 

'आई कम फ्रॉम टू इंडिया' यानी 'मैं दो भारत से आता हूँ' पर विवाद के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में एक प्रदर्शन के दौरान भारतीय लोगों के दोहरे चरित्र पर व्यंग्य किया था। उसमें उन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई, बलात्कार की घटनाएँ, कॉमेडियन के ख़िलाफ़ कार्रवाई से लेकर किसानों के विरोध तक का ज़िक्र किया था। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन उस कार्यक्रम में भारतीय लोगों के दोहरे चरित्र को बताने पर कुछ लोगों ने उस बयान को 'भारत विरोधी' बताया और दिल्ली और मुंबई में शिकायत दर्ज करा दी। सोशल मीडिया पर भी इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। वीर दास के वीडियो में ख़ासकर वह हिस्सा शेयर कर वीर पर निशाना साधा गया जिसमें कॉमेडियन ने कहा था, 'मैं एक ऐसे भारत से आता हूँ जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं।'

तीखा विरोध होने के बाद वीर दास ने एक बयान जारी कर सफ़ाई दी थी कि 'मैं दो भारत से आता हूँ' में उनका उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था। उन्होंने कहा था कि उनका इरादा यह बताना था कि देश अपने ऐसे मुद्दों के बावजूद महान है।

वीर दास इस समय इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 के लिए न्यूयॉर्क में हैं, जहाँ उन्हें उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए कॉमेडी सेक्शन में नॉमिनेट किया गया है। इस विवाद के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखी है।

देश से और ख़बरें

उन्होंने एनडीटीवी से इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि हँसना एक उत्सव जैसा है। जब हँसी और तालियाँ एक कमरे में गूँज उठती हैं तो वह गर्व का क्षण होता है। कोई भी भारतीय जो हास्य की भावना रखता है, व्यंग्य को समझता है या जिसने मेरा पूरा वीडियो देखा, जानता है कि उस कमरे में क्या हुआ था।' 

वीर दास ने कहा, 'मैं यह संभावना नहीं जता सकता कि जब मैं कोई सामग्री पेश करता हूँ तो उसका क्या असर होता है - जोक है, यह मेरे हाथ में नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 

मुझे लगता है कि एक कॉमेडियन व्यंग्य करता है, इसमें देश का अच्छा और देश का बुरा होता है, जिसका अंत देश की भलाई में होता है।


वीर दास, स्टैंड अप कॉमेडियन

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने देश को अब 10 साल तक हंसाया है। मैंने अपना जीवन अपने देश के बारे में लिखने के लिए समर्पित कर दिया है। हम यहाँ एम्मी में हैं क्योंकि मैंने अपने देश को एक लव लेटर लिखा था। जब तक मैं अपनी कॉमेडी करने में सक्षम हूँ, मैं अपने देश को लव लेटर लिखता रहना चाहता हूँ।'

उन्‍होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर आपको हर तरह के फीडबैक मिलते हैं और लाखों लोगों ने मेरे शो के लिए मुझे प्‍यार दिया है।

ख़ास ख़बरें

जानिए उन्होंने क्या कहा था कार्यक्रम में

उस वीडियो में कहे गए वाक्यों का कुछ अंश-

"मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं...।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम वैजिटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं, लेकिन उन्हीं किसानों को कुचल देते हैं, जो ये वेजिटेबल उगाते हैं...।

मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे मास्क लगा कर एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और मैं उस भारत से आता हूं जहां के नेता बिना मास्क लगाए गले मिलते हैं...।

मैं उस भारत से आता हूं जहां हिंदू, मुसलिम, ईसाई, सिख, पारसी और यहूदी भी हैं और जब हम सभी आसमान में देखते हैं तो हम सभी को एक ही चीज दिखती है- पेट्रोल की क़ीमतें...।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें