पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोदी रोड स्थित क्रीमेटोरियम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की क्रियाएँ पूरी कीं। अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी सहित बीजेपी, कांग्रेस व दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। अंतिम विदाई के वक़्त सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज काफ़ी भावुक हो गए और उन्होंने सुषमा को सलाम भी किया। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। इससे पहले बीजेपी कार्यालय में पार्थिव शरीर को रखा गया था जहाँ से लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया गया। सुबह जंतर-मंतर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी मुख्यालय लाया गया था। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक़ सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को सुहागिन की तरह सजाया गया था।
Delhi: Bansuri Swaraj, daughter of former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, performs her last rites pic.twitter.com/ymj82SjG1i
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइन्स यानी एम्स में अंतिम साँस ली। सुषमा काफ़ी दिनों से बीमार चल रही थीं। ख़बरों के मुताबिक़, हार्ट अटैक आने के बाद सुषमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य की वजहों से पिछला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। वह अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थीं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी थीं। वह जय प्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन से भी जुड़ी थीं।
मैं उन्हें भूल नहीं सकता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज के 5 साल के अथक परिश्रम को नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि स्वराज ख़राब स्वास्थ्य के बाद किसी को किसी तरह की कोई मदद पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती थीं। उन्होंने सुषमा स्वराज की मृत्यु को निजी क्षति बताया।I can’t forget the manner in which Sushma Ji worked tirelessly as EAM in the last 5 years. Even when her health was not good, she would do everything possible to do justice to her work and remain up to date with matters of her Ministry. The spirit and commitment was unparalleled.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
Extremely shocked & deeply saddened at the sudden & untimely demise of our senior leader & former EAM, Smt Sushma Swaraj Ji.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 6, 2019
My heartfelt condolences to her family & friends.
Om Shanti. pic.twitter.com/12YqDnZnIC
अपनी राय बतायें