loader

दो कर्मियों ने क्यों की अनिल अंबानी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश में गड़बड़ी?

उद्योगपति अनिल अंबानी एक और विवाद में फँस गए हैं। अनिल अंबानी से जुड़े एक मामले में फ़ैसले में गड़बड़ी करने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के दो कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। दोनों पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यायिक आदेश में ऐसी छेड़छाड़ की जिससे ऐसी धारणा बनी कि अंबानी को मानहानि के मामले में निजी तौर पर पेश होने से छूट मिल गई थी। हालाँकि, इन दोनों कर्मचारियों के अलावा इसमें किसकी मिलीभगत है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। यहाँ सवाल उठता है कि क्या इन दो कर्मचारियों ने अपने मन से न्यायिक आदेश में गड़बड़ी की? क्या अनिल अंबानी की तरफ़ से कोई दबाव था? यह सब तो तभी साफ़ हो पाएगा जब इसकी पूरी जाँच हो।

अंग्रेजी अख़बार टेलिग्राफ़ ने यह ख़बर कोर्ट के सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के मुताबिक़, इन दोनों कर्मचारियों कोर्ट मास्टर मानव शर्मा और तपन कुमार चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की गई है। दोनों असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई ने बुधवार देर शाम यह फ़ैसला किया। शुरुआती जाँच में ज्यूडीशियल ऑर्डर में छेड़छाड़ किए जाने के संकेत मिलने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। कोर्ट मास्टर की ओपन कोर्ट या जजों के चैंबर्स में दिए गए सभी फ़ैसलों को लिखने में भूमिका होती है।
  • अलग-अलग निचली अदालतों में भ्रष्टाचार के मामले जब-तब आते रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश में गड़बड़ी होना सामान्य बात नहीं है। वह भी एक ऐसे मामले में जिसमें देश के एक बड़े उद्योगपति का नाम जुड़ा हो। क्या यह सामान्य गड़गड़ी थी? क्या गड़बड़ी करने वालों की पहुँच सुप्रीम कोर्ट तक हो गई है? यदि ऐसा है तो यह काफ़ी ख़तरनाक स्थिति है। बेहतर है कि इसकी पूरी जाँच-पड़ताल हो।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला टेलीकॉम कंपनी एरिक्शन और रिलायंस कम्युनिकेशन के बीच विवाद से जुड़े आदेश से है। टेलीकॉम कंपनी एरिक्शन ने रिलायंस कम्युनिकेशन द्वारा 550 करोड़ रुपये का भुगतान न करने के बाद अवमानना के मामले में अनिल अंबानी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुँची है। जस्टिस आरएफ नरिमन और जस्टिस विनीत सरन ने आदेश दिया था।  
  • इसमें अंबानी को कोर्ट कार्यवाही के दौरान निजी तौर पर मौजूद रहने को कहा गया। इससे जुड़ा आदेश 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, लेकिन इसमें से 'not' शब्द हटा दिया गया था। वेबसाइट पर अपलोड आदेश से ऐसा संकेत गया कि अंबानी को निजी तौर पर पेश होने से छूट मिली है। 10 जनवरी को एरिक्शन के प्रतिनिधियों ने इस गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद संशोधित आदेश अपलोड हुआ। इस नये आदेश में 'not' शब्द को जोड़ा गया। इसके बाद, अंबानी इस मामले में 12 और 13 फ़रवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें