loader

मुसलमानों को 1947 में पाकिस्तान भेज देना चाहिए था: गिरिराज सिंह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहद निचले स्तर तक धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति करने के बाद भी बुरी तरह हारी बीजेपी के नेता शायद इस लाइन से हटकर राजनीति करना ही नहीं चाहते। क्योंकि पार्टी के नेता लगातार समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ बयान दे रहे हैं। ताज़ा बयान केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह का है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को 1947 में ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था। 

बिहार के पूर्णिया में बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का समय आ गया है। 1947 से पहले हमारे पूर्वज देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जिन्ना भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बना रहा था। यह बहुत बड़ी भूल हमारे पूर्वजों से हुई जिसका खामियाजा हम यहां भुगत रहे हैं।’ गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ‘अगर उस समय मुसलमान भाइयों को वहां भेज दिया गया होता तो आज यह नौबत ही नहीं आती।’ 

नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर भारतवंशियों को भारत में जगह नहीं मिलेगी तो दुनिया का कौन सा देश उन्हें शरण देगा।

गिरिराज सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है और सारी दुनिया में जो भी बड़े-बड़े आतंकवादी पैदा हुए हैं, वे यहीं से निकलते हैं। देवबंद इस्लामिक शिक्षा का केंद्र है। केंद्रीय मंत्री ने नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों की तुलना ख़िलाफ़त आंदोलन से की थी। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें तलब किया था। लेकिन लगता है कि गिरिराज सिंह पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। 

ताज़ा ख़बरें

इसी तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर मुसलमान ही रहे। उन्होंने कई चुनावी सभाओं में कहा कि मुसलमानों ने 1947 में पाकिस्तान नहीं जाकर भारत पर कोई अहसान नहीं किया है। योगी ने शाहीन बाग़ के आंदोलन को लेकर कहा था कि इस प्रदर्शन में वे लोग बैठे हैं जिनके पूर्वजों ने भारत के टुकड़े किये थे। योगी ने कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोग शाहीन बाग़ में बैठे हैं। 

गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि उन्हें वीजा मंत्री बना देना चाहिए और वह लाहौर में एक ट्रैवल एजेंसी खोल लें। 

देश से और ख़बरें

'कुत्ते की तरह मारा'

बीजेपी के नेता नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ भी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ दिन पहले कहा था कि असम और उत्तर प्रदेश में, नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचा रहे लोगों को उनकी पार्टी की राज्य सरकारों ने कुत्ते की तरह मारा है। इसी तरह हरियाणा की कैथल सीट से बीजेपी के विधायक लीलाराम गुर्जर ने भी समुदाय विशेष के लोगों को धमकाते हुए कहा था कि अगर इशारा हो गया तो एक घंटे में सफाया कर देंगे। गुर्जर ने यह भी कहा था कि यह गाँधी और नेहरू का हिन्दुस्तान नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हिन्दुस्तान है। 

एनडीटीवी के मुताबिक़, नागरिकता संशोधन क़ानून के अस्तित्व में आने के बाद नेताओं द्वारा नफरत भरे भाषण देने की 65 घटनाएं हो चुकी हैं और इनमें से 61 बार ऐसे भाषण बीजेपी नेताओं की ओर से दिये गये हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह बयान भी शामिल है जिसमें उन्होंने एक रैली में कहा था कि तोड़फोड़ करने वालों की पहचान उनके कपड़ों से हो जाती है। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की एक जनसभा में देश के गद्दारों को…का नारा लगाया था। इसके अलावा भी बीजेपी के तमाम नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिये हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें